सारण: बिहार के सारण जिले में भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर (Shakespeare of Bhojpuri Bhikhari Thakur) की 134वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस मौके पर छपरा में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मुख्य कार्यक्रम छपरा के भिखारी ठाकुर चौक (Bhikhari Thakur Chowk Chhapra) पर किया गया, जिसमें सारण कमिश्नर पूनम और जिलाधिकारी राजेश मीणा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भिखारी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें: भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर को भारत रत्न देने और विश्वविद्यालय बनाने की मांग
इधर, छपरा में भिखारी ठाकुर की 134 वी जयंती के अवसर पर एक तरफ जहां जिला प्रशासन द्वारा कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, वहीं, उनके क़ुतुबपुर स्थित पैतृक आवास को जिला प्रशासन ने यूं ही छोड़ दिया. जब उनके परिजनों ने इसका विरोध किया तब 2:00 बजे के बाद सदर एसडीएम उनके घर पहुचे. इसके बाद उनके घर को सजाया गया.
हालांकि उनके पैतृक घर से कुछ ही दूरी पर जिला प्रशासन द्वारा भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सारण जिले के कई कलाकार शामिल हुए. जिला प्रशासन के काफी लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए लेकिन उनके घरवाले लगातार सभी कार्यक्रमों का बहिष्कार कर दिया था. प्रशासन के व्यवहार से घरवाले काफी आक्रोशित थे.
हालांकि जिला प्रशासन के कई अधिकारी उन्हें मनाने पहुंचे लेकिन वे उपेक्षा से खासे नाराज थे. सरकारी उपेक्षा के कारण इन लोगों का दर्द छलका. वहीं, स्थानीय लोगों ने भी आरोप लगाया है कि उनके नाम पर लोग खानापूर्ति कर रहे हैं और अपनी-अपनी रोटी सेक रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सारण: भिखारी ठाकुर के गांव कुतुबपुर दियारा में प्रशासन ने लगाया कैंप, सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP