छपरा: बिहार में पुलिस के प्रयासों के बावजूद अपराध की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. राज्य के सारण जिले के नगरा थाना क्षेत्र (Nagra police station area of Saran) में सोमवार को अपराधियों ने एक मंदिर को निशाना बनाया, जहां पुजारी की हत्या (Priest Murder in Chapra) कर मंदिर में स्थापित मूर्तियां और आभूषण लूट लिए और फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- 'सुशासन' में ताबड़तोड़ मर्डर से दहशत, डरे सहमे लोगों ने की बिहार में योगी मॉडल लागू करने की मांग
मंदिर में घुसकर पुजारी की हत्या: पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अफॉर गांव स्थित प्राचीन राम जानकी मंदिर में शाम की पूजाकर खाना खाकर रात पुजारी गोरखनाथ दास सो गए. आशंका जताई जा रही है कि देर रात दौरान बदमाश मंदिर में प्रवेश कर गए और 12 कीमती मूर्तियां और जेवर लूट ले गए है. बताया जाता है कि इस दौरान मंदिर के पुजारी गोरखनाथ दास (75) विरोध किए, जिस कारण बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी और फरार हो गए.
वारदात की तफ्तीश में जुटी पुलिस: बताया जाता है कि सुबह जब ग्रामीण मंदिर में पूजा करने पहुंचे तब पूरे मामले की जानकारी हुई. गांव में इसकी सूचना मिलते ही मंदिर में भीड़ उमड़ पड़ी. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. छपरा से सदर डीएसपी पुलिस बल और डॉग स्क्वायड के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों से बात की. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुजारी के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
इधर, घटना के बाद पुलिस के प्रति लोगों में आक्रोश (People anger against Chapra Police) है. कुछ लोग इस घटना के पीछे जमीन का विवाद भी बता रहे हैं. बता दें कि छपरा (Chapra Crime News) में एक सप्ताह पूर्व ही नकाबपोश अपराधियों ने काशी बाजार के पी. एन. ज्वेलर्स में घुसकर करीब 1 करोड़ के जेवर लूट ले गए थे.
ये भी पढ़ें- Inside Story : पूछ रहे लोग, क्या बिहार में नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है?
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP