ETV Bharat / city

छ्परा: पंचायत सचिव की बरामदगी नहीं होने से धरने पर बैठे ग्रामीण, पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि हम कई बार पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों डीएम और एसपी सभी से मिल चुके हैं. हमें सिर्फ आश्वासन ही मिला है. कार्रवाई अबतक नहीं हुई है. जिससे नाराज होकर हम लोग अब अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं.

धरनें पर बैठे लोग
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 5:48 PM IST

छ्परा: बीते 28 जून से गायब जलालपुर प्रखंड के पंचायत सचिव हरेराम राय का अबतक कुछ पता नहीं लग सका है. जिससे जनता मे काफी रोष है. इससे आक्रोशित लोगों ने छ्परा के नगर पालिका चौक पर सैकड़ों लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों ने छ्परा एसपी के कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाये.

धरने पर बैठे लोग

घर लौटते वक्त गायब हुए थे पंचायत सचिव
आक्रोशित लोगों ने बताया कि पंचायत सचिव घर लौटते वक्त रास्ते से गायब हो गए थे. वहीं, इन लोगों ने छ्परा के एसपी पर मामले की लीपापोती करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि इस कांड मे छ्परा एसपी ने 13 लोगों को उठाया था, लेकिन 12 को छोड़ दिया गया. जबकि एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. पंचायत सचिव का पता लगाने में छ्परा पुलिस फेल रही है.

अधिकारियों से मिला सिर्फ आश्वासन
वहीं, प्रदर्शनकारियों ने बताया कि हम कई बार पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों डीएम और एसपी सभी से मिल चुके हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला है. कार्रवाई अबतक नहीं हुई. जिससे नाराज होकर हम अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं.

छ्परा: बीते 28 जून से गायब जलालपुर प्रखंड के पंचायत सचिव हरेराम राय का अबतक कुछ पता नहीं लग सका है. जिससे जनता मे काफी रोष है. इससे आक्रोशित लोगों ने छ्परा के नगर पालिका चौक पर सैकड़ों लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों ने छ्परा एसपी के कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाये.

धरने पर बैठे लोग

घर लौटते वक्त गायब हुए थे पंचायत सचिव
आक्रोशित लोगों ने बताया कि पंचायत सचिव घर लौटते वक्त रास्ते से गायब हो गए थे. वहीं, इन लोगों ने छ्परा के एसपी पर मामले की लीपापोती करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि इस कांड मे छ्परा एसपी ने 13 लोगों को उठाया था, लेकिन 12 को छोड़ दिया गया. जबकि एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. पंचायत सचिव का पता लगाने में छ्परा पुलिस फेल रही है.

अधिकारियों से मिला सिर्फ आश्वासन
वहीं, प्रदर्शनकारियों ने बताया कि हम कई बार पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों डीएम और एसपी सभी से मिल चुके हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला है. कार्रवाई अबतक नहीं हुई. जिससे नाराज होकर हम अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं.

Intro: पंचायत सचिव की अभी तक बरामदगी नही। पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन।छ्परा के एसपी के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोला।छ्परा विगत 28जून 19से गायब छ्परा जिले के जलाल पुर प्रखंड के पंचायत सचिव हरे राम राय की अभी तक बरामदगी नही होने के कारण स्थानीय जनता मे काफ़ी रोष व्याप्त है।आज छ्परा के नगर पालिका चौक पर सैकडों लोगों ने जमकर कर प्रदर्शन किया ।और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की।प्रदर्शनकारियों के निशाने पर छ्परा के एसपी हर किशोर राय रहे।इन लोगों ने छ्परा एसपी के कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठाये।


Body:छ्परा के जलाल पुर प्रखंड से घर लौटने के क्रम मे गायब हुये पंचायत सचिव के अभी तक कोई पता नही चलने से इस मामले मे लोग खासे आकोशित है।वही इन लोगों ने छ्परा के एसपी पर मामले मे लिपापोती करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस कांड मे छ्परा एसपी ने 13व्यक्तियों को उठाया था।और 12व्यक्तियों को छोड़ दिया गया।और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।लेकिन अभी तक पंचायत सचिव का कोई भी सुराग पाने मे छ्परा पुलिस असफल रही है।


Conclusion:वही प्रदर्शनकारियों ने बताया की इसके पहले भी हम कई बार पुलिस-प्रशासन के वरीय अधिकारियो डीएम और एसपी से मिल चुके हैं ।लेकिन सबने इस मामले को जल्द से जल्द सुलझा लेने का आश्वाशन भी दिया।लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है ।हम लोग मजबुरी मे अब अनिश्चित कालीन धरनें पर बैठे हैं
बाईट स्वतंत्र कुमार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.