सारण:-बिहार में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला छपरा के रिविलगंज की है जहां बेखौफ अपराधियों ने दवा दुकानदार को गोली मार (Shopkeeper Shot by Criminals) दी है. दवा दुकानदार को गंभीर हालत में रिविलगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- Live Update: पंचायत चुनाव के 9वें चरण का मतदान शुरू
जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव एक बार फिर सामने आया है. अपराधियों के मनोबल के आगे पुलिस की सारी सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. अपराधियों का मनोबल किस कदर हावी है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रिविलगंज बाजार में खुलेआम अपराधियों ने दवा दुकानदार को गोली मार दी है. रिविलगंज बाजार में स्थित विनोद मेडिकल हॉल के मालिक 60 वर्षीय सत्य नारायण प्रसाद जब अपनी दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे तभी अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी है.
ये भी पढ़ें- बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आज आपके शहर में रेट
वहीं स्थानीय लोगों ने दवा दुकानदार को गंभीर स्थिति में रिविलगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. फिलहाल उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलने पर रिविलगंज थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
आपको बता दें कि अपराधियों के भागने की दिशा में पुलिस की टीम भेजी गई है. इसके साथ ही स्थानीय लोगों के द्वारा अपराधियों के हुलिया का भी पुलिस पता करने का प्रयास कर रही है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी रोष व्याप्त है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP