ETV Bharat / city

छपरा पहुंचीं डिप्टी सीएम रेणु देवी, NDA प्रत्याशी के पक्ष में चलाया जनसंपर्क अभियान

बिहार विधान परिषद चुनाव (MLC Elections in Bihar) को लेकर सभी पार्टियों के प्रत्याशी जोरशोर से प्रचार अभियान चला रहे हैं. सारण सीट को लेकर लड़ाई इस बार काफी दिलचस्प हो गयी है. टिकट कटने से नाराज निवर्तमान विधान पार्षद सच्चिदानंद राय ने निर्दलीय मैदान में उतकर चुनावी लड़ाई को रोचक बना दिया है.

रेणु देवी, उपमुख्यमंत्री, बिहार
रेणु देवी, उपमुख्यमंत्री, बिहार
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 3:51 PM IST

छपरा: बिहार विधान परिषद चुनाव (MLC Elections On 24 Seats in Bihar) को लेकर सारण में प्रत्येक दल के प्रत्याशी अपने पक्ष में वोट मांगने के लिए जनप्रतिनिधियों के पास पहुंच रहे हैं. इस कार्य में पार्टी के वरिष्ठ नेता भी उनका सहयोग कर रहे हैं. सारण की सीट एनडीए के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गयी है. इसके लिए जोरशोर प्रचार अभियान चलाया जा रहा है.

निवर्तमान विधान पार्षद हुए बागी: सारण विधान परिषद सीट से भाजपा ने अपने वर्तमान पार्षद को बाहर का रास्ता दिखाकर एक नए चेहरे पर भरोसा जताया है. इसके बाद एनडीए में फूट पड़ गयी है. वीआईपी ने भी अपना उम्मीदवार यहां से उतार दिया है. इस प्रकार भाजपा दो तरफा हमले झेल रही है. भाजपा के निवर्तमान विधान पार्षद सच्चिदानंद राय बागी (MLC Satchidanand Rai rebels) होकर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी पर भड़के ललन सिंह, कहा- 24 MLC सीटों में से एक पर भी नहीं जीत पाएगा RJD

सारण बना हॉट सीट: निवर्तमान विधान पार्षद होने के चलते सच्चिदानंद राय की पकड़ कुछ मजबूत मानी जा रही है. इसके साथ ही धन बल के मामले में भी वे काफी काफी मजबूत माने जाते हैं. इसलिए भाजपा के लिए यह प्रतिष्ठा की सीट बन चुकी है. एनडीए के सभी बड़े नेता सारण पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. इसी क्रम में प्रदेश की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Deputy CM Renu Devi) ने एनडीए प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार सिंह (NDA candidate Dharmendra Kumar Singh) के पक्ष में सारण के कई इलाकों में चुनाव प्रचार किया. भाजपा ने उन्हें सारण का चुनाव प्रभारी बनाया है.

रेणु देवी, उपमुख्यमंत्री, बिहार

ये भी पढ़ें: बिहार विधान परिषद में मजबूती के लिए BJP की रणनीति तैयार.. दिग्गजों ने हाई लेवल मीटिंग में दिया टास्क

डिप्टी सीएम ने किया जीत का दावा: उपमुख्यमंत्री ने राज्य और केंद्र सरकार की नीतियों को दोहराते हुए अपने उम्मीदवार की जीत का दावा किया. एनडीए प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार सिंह अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखे. उन्होंने कहा कि लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है.

वहीं, अगर प्रत्याशियों की बात करें तो सारण में अरबपति और करोड़पति के बीच मुकाबला है. सारण के 8 प्रत्याशी में से सबसे अमीर निवर्तमान विधान पार्षद सच्चिदानंद राय हैं. उनके पास लगभग 860 करोड़ रुपये संपत्ति है. वहीं, भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार सिंह भी करोड़पति है. अन्य उम्मीदवार भी है करोड़पति ही हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election: प्रत्याशियों ने दिलचस्प बनाया सारण का मुकाबला, NDA की राह मुश्किल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

छपरा: बिहार विधान परिषद चुनाव (MLC Elections On 24 Seats in Bihar) को लेकर सारण में प्रत्येक दल के प्रत्याशी अपने पक्ष में वोट मांगने के लिए जनप्रतिनिधियों के पास पहुंच रहे हैं. इस कार्य में पार्टी के वरिष्ठ नेता भी उनका सहयोग कर रहे हैं. सारण की सीट एनडीए के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गयी है. इसके लिए जोरशोर प्रचार अभियान चलाया जा रहा है.

निवर्तमान विधान पार्षद हुए बागी: सारण विधान परिषद सीट से भाजपा ने अपने वर्तमान पार्षद को बाहर का रास्ता दिखाकर एक नए चेहरे पर भरोसा जताया है. इसके बाद एनडीए में फूट पड़ गयी है. वीआईपी ने भी अपना उम्मीदवार यहां से उतार दिया है. इस प्रकार भाजपा दो तरफा हमले झेल रही है. भाजपा के निवर्तमान विधान पार्षद सच्चिदानंद राय बागी (MLC Satchidanand Rai rebels) होकर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी पर भड़के ललन सिंह, कहा- 24 MLC सीटों में से एक पर भी नहीं जीत पाएगा RJD

सारण बना हॉट सीट: निवर्तमान विधान पार्षद होने के चलते सच्चिदानंद राय की पकड़ कुछ मजबूत मानी जा रही है. इसके साथ ही धन बल के मामले में भी वे काफी काफी मजबूत माने जाते हैं. इसलिए भाजपा के लिए यह प्रतिष्ठा की सीट बन चुकी है. एनडीए के सभी बड़े नेता सारण पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. इसी क्रम में प्रदेश की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Deputy CM Renu Devi) ने एनडीए प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार सिंह (NDA candidate Dharmendra Kumar Singh) के पक्ष में सारण के कई इलाकों में चुनाव प्रचार किया. भाजपा ने उन्हें सारण का चुनाव प्रभारी बनाया है.

रेणु देवी, उपमुख्यमंत्री, बिहार

ये भी पढ़ें: बिहार विधान परिषद में मजबूती के लिए BJP की रणनीति तैयार.. दिग्गजों ने हाई लेवल मीटिंग में दिया टास्क

डिप्टी सीएम ने किया जीत का दावा: उपमुख्यमंत्री ने राज्य और केंद्र सरकार की नीतियों को दोहराते हुए अपने उम्मीदवार की जीत का दावा किया. एनडीए प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार सिंह अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखे. उन्होंने कहा कि लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है.

वहीं, अगर प्रत्याशियों की बात करें तो सारण में अरबपति और करोड़पति के बीच मुकाबला है. सारण के 8 प्रत्याशी में से सबसे अमीर निवर्तमान विधान पार्षद सच्चिदानंद राय हैं. उनके पास लगभग 860 करोड़ रुपये संपत्ति है. वहीं, भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार सिंह भी करोड़पति है. अन्य उम्मीदवार भी है करोड़पति ही हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election: प्रत्याशियों ने दिलचस्प बनाया सारण का मुकाबला, NDA की राह मुश्किल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.