सारण: बिहार के सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते दिनों एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म (Minor girl misdeed in Saran) का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि पांच लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. सारण का दरियापुर थाना (Saran Dariyapur Police Station) द्वारा इस मामले में लीपापोती की जा रही है, जिससे स्थानीय लोगों में काफी रोष है.
ये भी पढ़ें- पटना की नाबालिग से धनबाद में सामूहिक दुष्कर्म, तबीयत बिगड़ने के बाद हुआ मामले का खुलासा
यह घटना बीते दिनों की है, लेकिन परिवार ने लोक लाज के डर से इस घटना को नहीं बताया है. वहीं, इस घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति लगातार बच्ची के परिवार को धमकी दे रहे हैं और बर्बाद कर देने की बात कह रहे हैं.
लड़की की मां ने थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज की है, लेकिन रसूखदार होने के कारण अपराधियों के द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है और पुलिस इस मामले में पूरी तरह से मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रही है. हालांकि, पुलिस ने 164 का बयान दर्ज करा दिया है.
''बेटी को घर लेकर आने के बाद हम सुबह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गए थे. थाने में बेटी ने पूरा सच बताया. बेटी ने सभी आरोपियों को पहचान लिया था और सभी के नाम रिपोर्ट में लिखा दिए थे. रिपोर्ट लिखाने के बाद भी अब तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. हमें बेटी के लिए इंसाफ चाहिए. जिसने मेरी बेटी के साथ गलत काम किया है उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए.''- पीड़ित की मां
ये भी पढ़ें- जीविका दीदी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, सड़क पर शव रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन
लड़की की मां ने इस संबंध में बयान देते हुए बताया है कि मेरी बच्ची रात अपनी चाची के साथ पलानी के घर में सो रही थी, तभी दबंग टाइप के कुछ लोग आए और उस छात्रा को दियर में लेकर चले गए. इस बात की जानकारी जब परिवार जनों को हुई तो सब बच्ची को खोजते हुए दियर इलाके में पहुंच गए, जिसके बाद आरोपी वहां से भाग गए. वहीं पर छात्रा बेहोशी की हालत में मिली.
परिजन और ग्रामीण छात्रा को लेकर सुबह थाना गए और केस दर्ज कराया. लेकिन, इस मामले में कार्रवाई नहीं होने से यह गरीब परिवार काफी परेशान है और इस पीड़ित परिवार को लगातार धमकी मिल रही है. वहीं, छात्रा की मां ने रोते हुए कहा कि हमारी बच्ची को इंसाफ चाहिए.
नोट- आपके शहर या आपके आसपास दुष्कर्म या अत्याचार संबंधित मामला संज्ञान में आता है, तो आप इसकी सूचना 18003456247/ 0612-2320047/ 221431/ 9304264570 (बिहार महिला पुलिस हेल्पलाइन) नंबर पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP