सारण: बिहार के छपरा में भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर (Shakespeare of Bhojpuri Bhikhari Thakur) की आज 134वीं जयंती है. इस अवसर पर छपरा में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मुख्य कार्यक्रम छपरा शहर के भिखारी ठाकुर चौक पर किया गया, जिसमें सारण कमिश्नर पूनम और जिलाधिकारी राजेश मीणा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भिखारी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें- 'लोक कवि भिखारी ठाकुर के परिवार को क्या मिला ?'
इसके साथ ही यहां पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में भिखारी ठाकुर के लोकगीत और उनके द्वारा गाये गए निर्गुण रचनाओं को स्थानीय लोक कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति दी गई.
''भिखारी ठाकुर ने देश प्रदेश ही नहीं विदेशों में भी सारण जिले का नाम रोशन किया है. मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि सारण जिले के इस सपूत ने अपनी रचनाओं से पूरे सारण जिले का मान बढ़ाया है और पूरी दुनिया में सारण की चर्चा हुई है. मैं इस अवसर पर परम आदरणीय भिखारी ठाकुर को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं.''- राजेश मीणा, जिलाधिकारी, सारण
ये भी पढ़ें- भिखारी ठाकुर की जयंती पर भोजपुरी भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग
गौरतलब है कि भिखारी ठाकुर का जन्म सारण जिले के कुतुबपुर दियारा इलाके में हुआ था. वह ज्यादा पढ़े लिखे नहीं थे, लेकिन उन्होंने अपनी रचनाओं से कई सामाजिक समस्याओं का वर्णन किया है, जो आज देखने को मिल रही हैं. वहीं, इस अवसर पर छपरा शहर के साथ उनके जन्मस्थली कुतुबपुर दीयारे में भी जिला प्रशासन के द्वारा एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP