ETV Bharat / city

कोर्ट से गवाही देकर लौट रहे शख्स की हत्या, ऑटो को घेरकर मारी गोली - Murder In Naugachia

नवगछिया में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक गवाह की गोली मारकर हत्या (Murder In Naugachia) कर दी है. हत्या के बाद सभी अपराधी फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

naugachia
naugachia
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 5:50 PM IST

नवगछियाः बिहार के नवगछिया पुलिस जिले में अपराधियों ने कोर्ट से गवाही देकर लौट रहे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Witness Shot Dead By Criminals In Naugachia) कर दी. मृतक नवगछिया सिविल कोर्ट से एक केस में गवाही देकर लौट रहा था. इसी दौरान बाइक सवार बैखौफ अपराधियों के समूह ने एनएच 31 पर ओवरटेक कर पहले ऑटो को रोका. इसके बाद ऑटो पर सवार गवाह की पहचान कर गोलियों की बैछाड़ कर दी. वारदात खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत रिलायंस पेट्रोल पंप के पास लकडहा मोड़ के पास की है.

पढ़ें- भागलपुर : नवगछिया में पंचायती के दौरान रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या

मृतक भवानीपुर ओपो क्षेत्र का है वासीः नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार (Naugachia SDPO Dilip Kumar) के ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार मृतक भवानीपुर ओपो (नारायणपुर) क्षेत्र निवासी शशिधर शर्मा, पिता लखनलाल शर्मा है. उसके पास मिले बैग के आधार पर उसकी ये पहचान की गयी है. एसडीपीओ दिलीप कुमार के बताया कि पुलिस को मिली सूचना के अनुसार मृतक किसी केस में गवाही देकर वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान खरीक थाना क्षेत्र में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

नवगछिया पुसिस जिले में नहीं थम रहा है अपराधः नवगछिया में अपराध का घटनाओं पर रोक लगाने में पुलिस विफल नजर आ रही है. अपराधी बात-बात पर हत्या की घटनाओं को अंजाम दे देते हैं. लगातर बेखौफ हत्याओं के कारण नवगछिया पुलिस जिले में पुलिसिंग पर सवाल उठ रहे हैं. कैसे अपराधियों के पास अवैध हथियार पहुंच रहे हैं. बता दें कि 90 के दशक में भागलपुर जिले के गंगा नदी के उत्तरी इलाके में बेकाबू अपराध पर अंकुश लगाने के लिए नवगछिया अनुमंडल को बिहार सरकार ने पुलिस जिला बना दिया था, ताकि अपराध पर काबू लग सके.

पढ़ें-Bhagalpur Crime News: नवगछिया में दुकानदार की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.