भागलपुर: जिले के सुल्तानगंज में गंगा के जलस्तर में बेतहाशा वृद्धि (Rise Water Level Ganga) हो रही है. क्षेत्र के कई जगहों पर गंगा का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में पानी भरना शुरू हो गया है. इसको लेकर जिला प्रशासन (District Administration) अलर्ट मोड में है. क्षेत्र के तिलकपुर पंचायत के निचले हिस्से में पानी गांव के करीब पहुंच गया है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ से लोगों को बचाने की पूरी तैयारी की गई हैं.
ये भी पढ़ें- गंगा में उफान: पटना में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, कई स्थानों पर जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर
कल्याणपुर दियारा, मोती चौक, गंनगनिया के वार्ड संख्या 8, महादलित टोला में करीब 10 से 15 घरों में पानी निचले इलाकों में रहने वाले घरों में घुस गया है. बढ़ते पानी को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल है. दियारा इलाके के हजारों बीघे खेतों में लगी मकई की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में किसान बिना बाली आए फसल को काटकर जानवरों को खिलाने को मजबूर हैं.
तिलकपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विभीषण मंडल ने बताया कि गांव के यादव टोला के करीब गंगा का पानी पहुंच गया है. मकई की फसलों को नुकसान होना शुरू हो गया है. दूसरी ओर हरी सब्जी के खेतों के डूब जाने से सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. वहीं सुलतानगंज के अजगैबीनाथ मंदिर के समीप बनी सभी दुकान पूरी तरह से जलमग्न हो गईं हैं. सभी दुकानदारों ने उंची जगहों पर शरण लिया हुआ है.
ये भी पढ़ें- गंगा की बाढ़ में समा गई बिहार की यह मस्जिद, देखें वीडियो
पानी का जलस्तर ऐसे ही बढ़ता रहा तो प्रखंड के कई इलाके के लोग प्रभावित हो जाएंगे. प्रखंड के अंचलाधिकारी ने बताया कि, बढ़ते गंगा जल स्तर पर निगरानी किया जा रहा है. कहीं से भी कोई अप्रिय या घर डूबने की सूचना नहीं मिली है. लेकिन अपने स्तर से पूरी तैयारी कर ली गई है. वहीं बाढ़ के बीच अजगैबीनाथ मंदिर में लोग भगवान की पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
'गंगा अपने पूरे उफान पर हैं. तिलकपुर गांव के करीब गंगा पहुंच गई है. कई घरों में पानी घुसना शुरु हो गया है. बाढ़ की आशंका को लेकर ग्रामीण भयभीत है.' : विभीषण मंडल, मुखिया प्रतिनिधि
ये भी पढ़ें- बिहारः पटना के बिंदटोली में आयी बाढ़ के मुद्दे पर गहरायी राजनीति, पक्ष-विपक्ष आमने-सामने
गंगा नदी जिस तरह से पूरे उफान पर है और जिला प्रशासन का दावा है कि बाढ़ से बचने की तैयारी पूरी है. ऐसे में संभावित बाढ़ आता है. तो देखना होगा कि जिला प्रशासन का दावा खोखला साबित होता है या लोग लाचारी बेबसी का दंश झेलने को मजबूर होते हैं.
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार (Central Water Commission) गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, अधवारा नदी, महानंदा और कोसी नदी का जलस्तर लगातार घट रहा है. वहीं, गंगा नदी (Ganga River) के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. गंगा पटना के गांधी घाट में खतरे के निशान से 41 सेंटीमीटर ऊपर है. पटना के दीघा घाट में गंगा नदी का जलस्तर 35 सेंटीमीटर नीचे है. वहीं भागलपुर सुल्तानगंज में भी गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. गंगा का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में पानी भरना शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें- नालंदा: लगातार बारिश से नदियां उफान पर, कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
ये भी पढ़ें- सारण: गंडक के तटीय इलाकों मे फिर शुरू हुआ कटाव, दहशत में लोग