ETV Bharat / city

भागलपुर में हुआ दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन, श्रम संसाधन मंत्री ने कही ये बड़ी बात

author img

By

Published : Dec 13, 2019, 1:26 AM IST

श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सूबे में रोजगार का सृजन हुआ है. युवाओं के लिए नौकरियों के अवसर बढ़े हैं.

Bhagalpur
भागलपुर

भागलपुर: शहर के जिला स्कूल मैदान में आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेले के दूसरे दिन गुरुवार को 213 युवाओं के आवेदन नौकरी के लिए शार्टलिस्टेड किए गए. अब इंटरव्यू के बाद इन युवाओं का नौकरी के लिए चयन होगा. मेले में कुल 16 निजी कंपनियों ने स्टॉल लगाये थे. इससे पहले बुधवार को 228 आवेदन शार्टलिस्टेड हुए थे.

'डिग्री के साथ करें शार्ट टर्म कोर्स'
जिला स्कूल मैदान में दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया. समापन समारोह में शिरकत करने आए बिहार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सूबे में रोजगार का सृजन हुआ है. युवाओं के लिए नौकरियों के अवसर बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि युवा अगर डिग्री हासिल करने के साथ ही शार्ट टर्म कोर्स करेंगे तो उनके लिए नौकरी के ज्यादा अवसर होंगे.

Bhagalpur
शार्टलिस्टेड कैंडिडेट्स के साथ श्रम संसाधन मंत्री

'हजारों युवाओं को मिली नौकरी'
उन्होंने कहा कि सूबे में घर-घर बिजली पहुंचने से इलेक्ट्रिशियन की मांग बढ़ी है. आवास योजना में बड़ी संख्या में मजदूरों को नौकरी मिली. मंत्री ने कहा कि कल तक कृषि करना घाटे का सौदा हुआ करता था. अब लोग नौकरी छोड़कर इस क्षेत्र में आ रहे हैं. बिहार के हजारों युवाओं को नौकरी मिली है.

Bhagalpur
श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा

'मन में हौंसला रखें युवा'
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार श्रमिकों का मान बढ़ाने के लिए कृतसंकल्पित है. मंत्री ने मेले में आये अभ्यर्थियों से कहा कि वे अपने मन में हौसला रखें. इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह, भागलपुर महापौर सीमा साहा, उप श्रमायुक्त कविता कुमारी, श्रम अधीक्षक रिपुसूदन मिश्रा, सहायक श्रमायुक्त सुधांशु कुमार, सहायक निदेशक नियोजन पटना शंभू नाथ सुधाकर, सहायक निदेशक नियोजन भागलपुर अश्वजीत कुमार पराशर, आईटीआई भागलपुर के प्राचार्य सुमन कुमार, अमित राणा, सुनील कुमार और कारखाना निरीक्षक भागलपुर संजय कुमार पाल मौजूद रहे.

Bhagalpur
श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा

भागलपुर: शहर के जिला स्कूल मैदान में आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेले के दूसरे दिन गुरुवार को 213 युवाओं के आवेदन नौकरी के लिए शार्टलिस्टेड किए गए. अब इंटरव्यू के बाद इन युवाओं का नौकरी के लिए चयन होगा. मेले में कुल 16 निजी कंपनियों ने स्टॉल लगाये थे. इससे पहले बुधवार को 228 आवेदन शार्टलिस्टेड हुए थे.

'डिग्री के साथ करें शार्ट टर्म कोर्स'
जिला स्कूल मैदान में दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया. समापन समारोह में शिरकत करने आए बिहार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सूबे में रोजगार का सृजन हुआ है. युवाओं के लिए नौकरियों के अवसर बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि युवा अगर डिग्री हासिल करने के साथ ही शार्ट टर्म कोर्स करेंगे तो उनके लिए नौकरी के ज्यादा अवसर होंगे.

Bhagalpur
शार्टलिस्टेड कैंडिडेट्स के साथ श्रम संसाधन मंत्री

'हजारों युवाओं को मिली नौकरी'
उन्होंने कहा कि सूबे में घर-घर बिजली पहुंचने से इलेक्ट्रिशियन की मांग बढ़ी है. आवास योजना में बड़ी संख्या में मजदूरों को नौकरी मिली. मंत्री ने कहा कि कल तक कृषि करना घाटे का सौदा हुआ करता था. अब लोग नौकरी छोड़कर इस क्षेत्र में आ रहे हैं. बिहार के हजारों युवाओं को नौकरी मिली है.

Bhagalpur
श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा

'मन में हौंसला रखें युवा'
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार श्रमिकों का मान बढ़ाने के लिए कृतसंकल्पित है. मंत्री ने मेले में आये अभ्यर्थियों से कहा कि वे अपने मन में हौसला रखें. इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह, भागलपुर महापौर सीमा साहा, उप श्रमायुक्त कविता कुमारी, श्रम अधीक्षक रिपुसूदन मिश्रा, सहायक श्रमायुक्त सुधांशु कुमार, सहायक निदेशक नियोजन पटना शंभू नाथ सुधाकर, सहायक निदेशक नियोजन भागलपुर अश्वजीत कुमार पराशर, आईटीआई भागलपुर के प्राचार्य सुमन कुमार, अमित राणा, सुनील कुमार और कारखाना निरीक्षक भागलपुर संजय कुमार पाल मौजूद रहे.

Bhagalpur
श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा
Intro:भागलपुर शहर के जिला स्कूल मैदान में आयोजित दो दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला के दूसरे दिन गुरुवार को 213 युवाओं के आवेदन नौकरी के लिए शार्टलिस्टेड किए गए। अब ये लोग बाद में कंपनियों में इंटरव्यू देंगे और फिर नौकरी के लिए चयन होगा। मेले में कुल 16 निजी कंपनियों ने स्टॉल लगाये थे।इससे पहले बुधवार को 228 आवेदन शार्टलिस्टेड हुए थे।
Body:समापन समारोह में शामिल होने पहुंचे बिहार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सूबे में रोजगार का सृजन हुआ है। युवाओं के लिए नौकरियों के अवसर बढ़े हैं। युवा अगर डिग्री हासिल करने के साथ-साथ शार्ट टर्म कोर्स करेंगे तो उसके लिए नौकरी के अवसर कुछ ज्यादा ही होंगे। सूबे में घर-घर बिजली पहुंचने से इलेक्ट्रिशियन की मांग बढ़ी है। आवास योजना में बड़ी संख्या में मजदूरों को नौकरी मिली। मंत्री ने कहा कि कल तक कृषि जो घाटे का सौदा हुआ करता था, अब इस क्षेत्र में नौकरी छोड़कर लोग उतर रहे हैं।बिहार के हजारों युवाओं को नौकरी मिली है ।
श्रमिकों का मान बढ़ाने के लिए बिहार सरकार कृतसंकल्पित है। उन्होंने मेले में आये अभ्यर्थियों से कहा कि वे अपने मन में हौसला रखें।

इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह ,भागलपुर महापौर सीमा साहा , उप श्रमायुक्त कविता कुमारी, श्रम अधीक्षक रिपुसूदन मिश्रा,सहायक श्रमायुक्त सुधांशु कुमार, सहायक निदेशक नियोजन पटना शंभू नाथ सुधाकर, सहायक निदेशक नियोजन भागलपुर अश्वजीत कुमार पराशर, आईटीआई भागलपुर के प्राचार्य सुमन कुमार, अमित राणा, सुनील कुमार ,कारखाना निरीक्षक भागलपुर संजय कुमार पाल मौजूद रहे ।
Conclusion:Visual
Byte - विजय कुमार सिन्हा ( श्रम संसाधन मंत्री )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.