ETV Bharat / city

PUBG के दीवाने किशोर ने पंखे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली - भागलपुर जिले का सबौर थाना

बिहार में खुदकुशी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला भागलपुर का है. जहां एक किशोर ने पंखे से झूलकर खुदकुशी कर ली. खुदकुशी के कारणों के बारे में कई तरह की चर्चाएं हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

रौशन कुमार
रौशन कुमार
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 4:00 PM IST

Updated : Aug 20, 2022, 5:06 PM IST

भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिला में खुदकुशी का एक मामला सामने आया है. 17 वर्षीय किशोर ने अपने ही घर में सिलिंग से तार के सहारे झूल कर अपनी जान (Teenager Committed Suicide In Bhagalpur) दे दी. घटना सबौर थाना क्षेत्र (Sabour Police Station of Bhagalpur) के छोटी सरधो गांव की है. खुदकुशी के कारणों के बारे में दो तरह की चर्चाएं हैं. कुछ लोग प्रेम प्रेम-प्रसंग की बात कर रहे हैं तो कुछ लोग घरवालों की ओर से किशोर को पबजी गेम खेलने से मना किये जाने से नाराजगी का कारण बता रहे हैं. मृत युवक की पहचान सरधो निवासी रामवरण चौधरी के पुत्र रौशन कुमार के रूप में की गई है. मामले की जानकारी मिलते ही सबौर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें-बांका की युवती ने भागलपुर में की खुदकुशी.. लॉज में रहकर एसएम कॉलेज में करती थी पढ़ाई

"किशोर पबजी गेम खेलने का एडिक्ट हो गया था. पबजी खेलने से मना करने पर वह नाराज हो जाता था. खुदकुशी की खबर मिलने पर यहां पहुंचे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो जायेगा."-विपीन कुमार निराला, सरधो पंचायत के मुखिया

किशोर को पबजी खेलने की लत थी : मृतक के बड़े भाई रोहित कुमार ने बताया कि उसका छोटा भाई जिद्दी प्रवृत्ति का था. कुछ समय से उसे पबजी खेलने की लत लग गई थी. पबजी के एडिक्ट होने के कारण कुछ समय से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था. लगता है इसी कारण से रौशन कुमार आत्महत्या कर ली है. बड़े भाई रोहित ने बताया कि रौशन घर में अकेले एक कमरे में रहता था. पिताजी के साथ अखबार बेचने सुबह घर से बाहर गये हुए थे. घर से फोन आने के बाद वापस घर आये तो मामले के बारे में जानकारी मिली.

जांच में जुटी पुलिसः वहीं पड़ोस के कुछ लोगों ने बताया कि किशोर एक रिश्तेदार की एक लड़की से प्यार करता था और उसी से शादी करना चाहता था. लड़की के घरवालों की ओर से इनकार किये जाने के बाद से वह डिप्रेशन में चला गया था. इस कारण से भी वह काफी समय से परेशान चल रहा था. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें-भागलपुर: बैंक दलालों की बदतमीजी से परेशान शिक्षक ने की आत्महत्या, CFI ने की मुआवजे की मांग

भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिला में खुदकुशी का एक मामला सामने आया है. 17 वर्षीय किशोर ने अपने ही घर में सिलिंग से तार के सहारे झूल कर अपनी जान (Teenager Committed Suicide In Bhagalpur) दे दी. घटना सबौर थाना क्षेत्र (Sabour Police Station of Bhagalpur) के छोटी सरधो गांव की है. खुदकुशी के कारणों के बारे में दो तरह की चर्चाएं हैं. कुछ लोग प्रेम प्रेम-प्रसंग की बात कर रहे हैं तो कुछ लोग घरवालों की ओर से किशोर को पबजी गेम खेलने से मना किये जाने से नाराजगी का कारण बता रहे हैं. मृत युवक की पहचान सरधो निवासी रामवरण चौधरी के पुत्र रौशन कुमार के रूप में की गई है. मामले की जानकारी मिलते ही सबौर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें-बांका की युवती ने भागलपुर में की खुदकुशी.. लॉज में रहकर एसएम कॉलेज में करती थी पढ़ाई

"किशोर पबजी गेम खेलने का एडिक्ट हो गया था. पबजी खेलने से मना करने पर वह नाराज हो जाता था. खुदकुशी की खबर मिलने पर यहां पहुंचे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो जायेगा."-विपीन कुमार निराला, सरधो पंचायत के मुखिया

किशोर को पबजी खेलने की लत थी : मृतक के बड़े भाई रोहित कुमार ने बताया कि उसका छोटा भाई जिद्दी प्रवृत्ति का था. कुछ समय से उसे पबजी खेलने की लत लग गई थी. पबजी के एडिक्ट होने के कारण कुछ समय से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था. लगता है इसी कारण से रौशन कुमार आत्महत्या कर ली है. बड़े भाई रोहित ने बताया कि रौशन घर में अकेले एक कमरे में रहता था. पिताजी के साथ अखबार बेचने सुबह घर से बाहर गये हुए थे. घर से फोन आने के बाद वापस घर आये तो मामले के बारे में जानकारी मिली.

जांच में जुटी पुलिसः वहीं पड़ोस के कुछ लोगों ने बताया कि किशोर एक रिश्तेदार की एक लड़की से प्यार करता था और उसी से शादी करना चाहता था. लड़की के घरवालों की ओर से इनकार किये जाने के बाद से वह डिप्रेशन में चला गया था. इस कारण से भी वह काफी समय से परेशान चल रहा था. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें-भागलपुर: बैंक दलालों की बदतमीजी से परेशान शिक्षक ने की आत्महत्या, CFI ने की मुआवजे की मांग

Last Updated : Aug 20, 2022, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.