भागलपुर: जिला पदाधिकारी, एडीएम, डीडीसी और एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव हो जाने के बाद जिला स्तरीय कार्यालयों में हड़कंप मचा हुआ है. सोमवार को समाहरणालय परिसर में सन्नाटा पसरा रहा. इस दौरान यह केवल सुरक्षाकर्मी नजर आए.
कई दफ्तर में लगे ताले
जिला स्तर के सभी बड़े अधिकारियों के कोरोना चपेट में आने से तत्काल सारी व्यवस्था को संभालने में भी मुश्किल खड़ी हो रही है. इसके साथ ही जिला स्तरीय कार्यालय के कर्मियों में हड़कंप की स्थिति है. वरीय पदाधिकारी के पॉजिटिव आने के बाद समाहरणालय परिसर के कई दफ्तर में ताले लगे थे.
अधिकारियों की अनुपस्थिति में योजनाओं पर प्रभाव
जिले में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, मनरेगा और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के काम पर असर पड़ सकता है. सात निश्चय योजना पर जिला अधिकारी की निगरानी थी तो वहीं मनरेगा और आवास योजना पर डीडीसी प्रोग्रेस रिपोर्ट ले रहे थे. जल जीवन हरियाली को लेकर पौधारोपण भी अभियान शुरू किया गया था. मनरेगा का काम शुरू किया गया था. ऐसे में इन पदों के अधिकारियों के कोरोना वायरस हो जाने से दूसरे अधिकारियों पर बोझ पढ़ रहा है. एक पदाधिकारी को कई विभागों का काम भी संभालना पड़ रहा है.
डीएम आवास बना आइसोलेशन वार्ड
बता दें कि जिलाधिकारी के बाद उनके घर के तीन अन्य सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद सिविल सर्जन के निर्देश पर डीएम आवास पर ही आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है, जहां पर डीएम के 3 परिवार के लोगों का इलाज चल रहा है. इधर श्रम, कृषि, मत्स्य विभाग, पशुपालन, शिक्षा विभाग में संचालित प्रशासनिक योजना भी ठप पड़ गया है. लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.