कैमूर/ भागलपुरः बिहार के कैमूर और भागलपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसे में 2 लोंगों की मौत और एक गंभीर रूप से घायल है. ट्रैक्टर की चपेट में बाइक के आने से दोनों घटनाएं हुई हैं. पहली घटना भभुआ टाउन के समीप बस स्टैंड के पास की है. जिसमें तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें-भागलपुर में कोहरे के चलते हादसा, बाइक सवार छात्र को ट्रक ने कुचला, इलाज के दौरान मौत
दूसरी घटना नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत भवानीपुर ओपी क्षेत्र स्थित एनएच 31 पर भगवान पेट्रोल पंप के पास नारायणपुर की है. इस हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है. पुलिस मामलों की जांच कर रही है.
कैमूर जिले में सड़क हादसे में मारे गये व्यक्ति की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के पलका गांव निवासी चंदन माली (30 वर्षीय) के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि बाइक पर एक आठ वर्षीय बच्चा भी बैठा था जो बाल-बाल बच गया. बाइक पर सवार बच्चा औरंगाबाद जिला के बडे़म थाना क्षेत्र के महुआवं गांव निवासी ददन माली का पुत्र बंटी कुमार बताया जा रहा है.
मृतक चंदन माली चार भाई में से दूसरे स्थान पर थे. चंदन के छोटे भाई राजन ने बताया कि औरंगाबाद जिला बड़ेम थाना क्षेत्र के महुआवं गांव अपने छोटे भाई के ससुराल ससुर को लाने के लिए गये हुए थे. घर पर ससुर नहीं थे तो उनके बदले में उनका साला बंटी कुमार को बाइक पर बैठाकर अपने गांव पलका के लिए आ रहा थे. तभी यह हादसा हो गया. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है.
वहीं भागलपुर जिले में सड़क हादसे में खरीक प्रखंड अंतर्गत गोट खरीक निवासी रंजन चौरसिया की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनका जीजा खगड़िया जिला के महेशखूंट थाना अंतर्गत दुखाटोल निवासी दीपक चौरसिया जख्मी है, जिसका इलाज भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है. घटना की सूचना मिलने पर भवानीपुर ओपी के एसआई मुकेश यादव मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. बताया जा है कि मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर दोनों एक दिशा में खरीक की तरफ जा रहा था. मोटरसाइकिल सवार युवक ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे यह दुर्घटना घटी.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक रंजन चौरसिया के भाई पंकज चौरसिया का सात फरवरी को शादी था. रंजन चौरसिया अपनी बहन के यहां निमंत्रण कार्ड देने के लिए गया था. वहां से वापस वह अपने बहनोई दीपक चौरसिया के साथ घर गोटखरीक लौट रहा था तभी यह दुर्घटना हुआ. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. रंजन अपने पीछे पत्नी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गया. भवानीपुर ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें-कैमूर में ट्रक और ट्रैक्टर में जोरदार भिड़त, चालक और खलासी की घटनास्थल पर मौत
ये भी पढ़ें- कैमूर: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP