भागलपुर: बिहार में भागलपुर ब्लास्ट के बाद से पुलिस लगातार जिले में पटाखे को लेकर छापेमारी (Raid For Illegal Crackers Store in Bhagalpur)कर रही है. पुलिस सभी जगह से अवैध पटाखे को बरामद कर कानूनी कार्रवाई कर रही है. ततारपुर थाना क्षेत्र के काजबलीचक में हुए विस्फोट से पूरे इलाके के लोग अभी तक सदमे में है. इसका कारण पटाखा बनाने का कारोबार था. भागलपुर बम कांड को देखते हुए प्रशासन कई जगह पटाखा व्यवसायियों को सूचना भी जारी की थी. अवैध तरीके से पटाखा नहीं बेचा जाएगा फिर भी कई जगहों पर छापेमारी कर पटाखा को जप्त किया गया था.
ये भी पढ़ें- बिहार को IED धमाकों से दहलाने की चल रही साजिश, IB ने सभी IG और जिलों के SP को भेजा अलर्ट
छापेमारी कर अवैध पटाखा जब्त: मिली जानकारी के अनुसार, आज करीब 625 कार्टन अवैध पटाखा भागलपुर जिला के कजरेली थाना के गौराचक्की पंचायत के दरारे गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने जप्त किया है. यह गोदाम गांव के बीचो-बीच है. बीते दिन शहर में हुई घटना को लेकर ग्रामीणों को डर लगा रहता है कि कभी भी कोई अप्रिय घटना ना हो जाए. सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि यह गोदाम प्रदीप मवांडिया का है जो चुनहारी टोला कोतवाली के रहने वाले हैं. यह अवैध रूप से पटाखे का व्यवसाय कर रहा था. अभी अनुसंधान जारी है.
भागलपुर में हुआ था बारूद धमाका: भागलपुर के काजवलीचक में हुए बारूद धमाके के बाद पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में आ गई है. बारूद धमाके में 16 लोगों की मौत हो गई थी. उसी कड़ी में पटना से एंटी टेररिज्म स्क्वाड (एटीएस) की टीम को उच्चस्तरीय जांच के लिए बुलाया गया था. टीम सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. छापेमारी की गईः अब पुलिस प्रशासन हर जगह छापेमारी आभियान चला रही है. कजवलीचक घटनास्थल के समीप एसआईटी की टीम ने अशोक मंडल उर्फ गुड्डू और उसके बहनोई धनंजय के घर में दबिश दी थी और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया था.
ये भी पढ़ें- Bhagalpur Blast: पिता के जूते-चप्पल और चश्मा को सीने से लगाकर फफक पड़ी रजनी, कहा- इन्हें हमेशा अपने पास रखूंगी
ये भी पढ़ें- भागलपुर ब्लास्ट केस अपडेटः शहर में ताबड़तोड़ हो रही छापेमारी, 1800 कार्टन पटाखा जब्त
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP