भागलपुर: बिहार के भागलपुर में जिला प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस नवगछिया की सड़कों पर रामनवमी को लेकर एसडीएम यतेंद्र कुमार पाल (SDM Yatendra Kumar Pal) और एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला. नवगछिया थाना क्षेत्र के इलाके में पुलिस जवानों ने फ्लैग मार्च कर, लोगों से शांतिपूर्वक पर्व मनाने की अपील की. साथ ही एसडीपीओ ने बताया कि रामनवमी जुलूस के दौरान अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी हो तो सीधा पुलिस से संपर्क करें और जानकारी दें.
ये भी पढ़ें- रामनवमी पर हाजीपुर के रामचौरा मंदिर में भव्य मेले का आयोजन, यहीं हुआ था भगवान राम और लक्ष्मण का मुंडन
'इस फ्लैग मार्च का खास उद्देश्य सभी के बीच शांति सौहार्द बनाए रखना है. लोगों के बीच पुलिस की मित्रता बना रहे. असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया. किसी भी व्यक्ति को कोई भी परेशानी होती है तो सीधा पुलिस से संपर्क कर जानकारी दें. रामनवमी के दौरान अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.' - दिलीप कुमार, एसडीपीओ
जिला प्रशासन की लोगों से शांति सौहार्द बनाए रखने की अपील : फ्लैग मार्च नवगछिया थाने से स्टेशन रोड, महाराज जी चौक, नवादा, नया टोला पकड़ा सहित अन्य क्षेत्रों में किया गया. नवरात्रि और रामनवमी पर्व को लेकर फ्लैग मार्ग निकाला गया था. पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान कई इलाकों में पुलिस टीम ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ की है. वहीं कई सड़कों पर से अतिक्रमण हटाया गया.
सोशल साइट पर पुलिस की नजर: एसडीएम यतेंद्र कुमार पाल ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने के लिए हमने ड्रोन की व्यवस्था भी की है. सोशल साइट के जरिए अफवाह फैलाने वाले लोगों की अब खैर नहीं होगी. रामनवमी पर्व के दौरान सोशल साइट पर नवगछिया पुलिस की टीम अपनी पैनी निगाह बनाए हुई है. रामनवमी को लेकर नवगछिया पुलिस की टीम पूरी तरह से अलर्ट मोड में नजर आ रही है. नवगछिया बाजार में सुबह से ही पुलिस की टीम बड़ी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी निभा रही है. नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि पंद्रह सौ लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें- रामनवमी को लेकर महावीर मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, आचार्य किशोर कुणाल बोले- लोगों में काफी उत्साह
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP