भागलपुरः जिला अंतर्गत कहलगांव के नंदलालपुर गांव के पास हाट परिसर की झाड़ी में एक नवजात रो रहा था. उसके शरीब पर कई जख्म थे. स्थानीय छोटू पांडे ने भागलपुर स्थित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय कुमार सिंह के नर्सिंग होम में उसे भर्ती कराया. जहां उसका इलाज शुरू किया गया.
इधर छोटू ने नवजात के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला. अगले दिन चाइल्ड लाइन के अधिकारी अस्पताल पहुंचे और नवजात को अपने संरक्षण में लेने की तैयारी करने लगे. इसी दौरान छोटू चुपके से नवजात को लेकर फरार हो गया.
जांच में जुटी पुलिस
मामले के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि छोटू पांडे नाम के एक व्यक्ति बच्चे को लेकर अस्पताल आया था. बच्चा घायल था. उसकी सर्जरी करवाने के बाद ऑक्सीजन देने के लिए शीशे के अंदर रखा गया था. अलगे दिन चाइल्ड लाइन के लोग बच्चे को अपने संरक्षण में लेने पहुंचे. तभी छोटू बच्चे को लेकर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि जोगसर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.