भागलपुरः ना बैंड बाजा ना ही बराती, दुल्हन संग लिए सात फेरे लिये और 5 मिनट में यह अनोखी शादी (Marriage In Bhagalpur In Few Minutes) हो गयी. शादी की यह कहानी बिहार के भागलपुर जिला मुख्यालय स्थित कोर्ट कैंपस के मंदिर में यह शादी दिन के उजाले में संपन्न हुई. शादी के समय दोनों में से किसी के परिवार का कोई सदस्य मौके पर मौजूद नहीं था. प्यार करने वाले जोड़ों के बीच इस अनोखी शादी का पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
पढ़ें-किसी फिल्म से कम नहीं ये LOVE स्टोरी.. दुल्हनियां लेकर बाइक से पहुंचा घर.. परिवार ने किया Welcome
''हम दोनों एक दूसरे से बीते एक साल से प्यार करते थे. घरवाले दूसरी जगह शादी कराना चाहते थे. इस लिए हमलोगों ने आननफानन में भागलपुर में आकर शादी कर लिया. अब घर वाले माने या नहीं हमलोग साथ रहेंगे.''- सीमा कुमारी, दुल्हन
बांका का है प्रेमी जोड़ाः शादी के 7 फेरे लेने वालों में लड़का बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड के खजूरी गांव का निवासी छोटू कुमार है. वहीं लड़की भी पास के ही गांव रमचूआ की सीमा कुमारी बतायी जा रही है. दोनों के बीच बीते एक साल से इश्क महोब्बत चल रहा था. इसी सीमा के घर वाले उसकी शादी कहीं और करवाना चाहते थे, जिसके लिए सीमा तैयार नहीं थी.
चंद मिनटों में प्रेमी से बने दंपत्तिः सीमा ने घर वालों की ओर शादी की तैयारी की बात अपने प्रेमी छोटू को बताया. इसके बाद दोनों भागलपुर पहुंचे. एक मंगल सूत्र, ए क चुटकी सिंदुर, एक चुनरी, मिठाई और अगरबत्ती का इंतजाम हुआ. दोनों ने सात फेरा लिया और चंद मिनटों में प्रेमी से पति-पत्नी बन गये. इस दौरान हड़बड़ में दोनों एक दूसरे को मिठाई खिलान भूल गये. फिर मंदिर के बाहर लोगों ने टोका तब दोनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाया और आसपास के लोगों में भी मिठाई बांटी गयी.
पढ़ें- रब ने बना दी जोड़ी: 36 इंच का दूल्हा - 34 इंच की दुल्हन, सेल्फी लेने के लिए मची होड़
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP