भागलपुर: लोदीपुर थाना क्षेत्र के जिछो के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर यूपी के हाथरस निवासी विवेक कुमार की मौत हो गई. इसके बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया.
घटना के वक्त विवेक नवगछिया से बाईपास से बांका जा रहा था. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
![Bhagalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5376406_bhg2.bmp)
भागलपुर में करता था काम
मृतक के दोस्त दिनेश कुमार ने बताया कि यूपी के हाथरस जिले का निवासी विवेक कुमार भागलपुर में रहकर फेरी का काम करता था. घटना के वक्त वह बाइक से बांका जा रहा था. तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. जिससे वह ट्रक के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही ट्रैफिक डीएसपी आरके झा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पंजाब का है ट्रक
ट्रैफिक डीएसपी आरके झा ने बताया कि मृतक बाइक से नवगछिया से बांका जा रहा था. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है. ट्रक में पंजाब का नंबर अंकित है. ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
![Bhagalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5376406_bhg1.bmp)