भागलपुर: भागलपुर जिले के कहलगांव की रहने वाली खुशी पाठक का चयन एक साथ तीन-तीन इंटरटेनमेंट चैनल के रियलिटी शो में हुआ है. जिसके बाद खुशी पाठक की चर्चा जिले में खूब हो रही है. खुशी पाठक एक पार्श्व गायिका है. अपने गाने के कारण काफी चर्चा में इन दिनों रही हैं. उनका चयन जी टीवी के रियलिटी शो 'मेड फॉर स्टेज कार्यक्रम', इसके बाद पटना से प्रसारित होने वाले दिशा टीवी के 'भव्यजली' कार्यक्रम और दिल्ली से प्रसारित होने वाले ईश्वर चैनल के रियलिटी शो 'हम हैं हुनरबाज' में हुई है. खुशी पाठक ने ईटीवी भारत से बातचीत में अपने चयन के बारे में जानकारी दी है.
![खुशी पाठक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/br-bgp-02-eaksath3channelkerealityshowsmechayan2021-visual-byte-ptc-pkg-bh10034_09022021200420_0902f_03550_800.jpg)
खुशी पाठक कहलगांव के स्टेशन चौक शारदा पाठशाला के पास रहने वाले राजकुमार पाठक बेटी है. वे वर्तमान में बृजेश वर्मा कॉलेज में इंटर की छात्रा है. उसकी स्कूली शिक्षा एनटीपीसी केंद्रीय विद्यालय में हुई है. खुशी पाठक सप्ताह में 2 दिन ट्रेन से भागलपुर इशाकचक पानी टंकी स्थित संगीत शिक्षक त्रिलोक प्रियदर्शी के पास संगीत की विधा सीखने के लिए आती हैं.
जहां भेजा गना, वहां हुई सेलेक्ट
ईटीवी भारत से बातचीत में पार्श्व गायिका खुशी पाठक ने कहा कि ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत तीनों चैनल में सिंगिंग कंपीटीशन के लिए उन्होंने अपना गाना भेजा था. जिसके बाद उनका चयन हुआ है. वहीं उन्होंने बताया कि वह एक साधारण परिवार से आती है. जिस वजह से उन्हें काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ता है. उनके पड़ोस के लोग गाना गाने को लेकर तंग करते हैं. लेकिन जब उनका चयन चैनल के रियलिटी शो में हुआ, तो वहीं लोग अब काफी तारीफ कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सप्ताह में 2 दिन रियाज करने के लिए कहलगांव से 40 किलोमीटर दूर आती हैं. इस दौरान रास्ते में उन्हें काफी परेशानी भी होती है. बावजूद इसके उन्होंने उस परेशानी को झेलते हुए संगीत सीखना नहीं रोका. जिस कारण अब उन्हें लोग जानने और पहचानने लगे हैं.
इंदौर में हुई गाने की रिकॉर्डिंग
खुशी ने कहा कि हाल ही में इंदौर में ईश्वर चैनल के लिए गाने की रिकॉर्डिंग कर वापस आई हैं. फिर 11 से 14 फरवरी को दिशा चैनल के लिए बुलाया गया है और फिर जी टीवी के लिए भी उसे जाना है.
शिष्या की कामयाबी पर खुशी
खुशी पाठक के संगीत गुरु त्रिलोक प्रियदर्शी ने कहा कि काफी खुशी हो रही है. शिष्या का चयन तीन-तीन चैनल के रियलिटी शो में हुआ है. उन्होंने कहा कि भागलपुर में आयोजित वॉइस ऑफ भागलपुर के कार्यक्रम में हमने खुशी पाठक की आवाज को सुना था. जिसके बाद हमने इससे सही लय और सुर दिया. जिसके आधार पर यह चयन हुआ है. उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि मेरी शिष्या आगे बढ़े. अपने साथ-साथ भागलपुर और बिहार का नाम रोशन करे. उन्होंने कहा कि भागलपुर में संगीत के अच्छे-अच्छे हुनरबाज हैं. लेकिन जरूरत है उन्हें एक अच्छे प्लेटफार्म की. जो भागलपुर में उपलब्ध नहीं हो पाता. सरकार भी इस ओर ध्यान नहीं देती. यहां कोई ऐसा प्लेटफॉर्म नहीं, जहां पर संगीत जैसे विधा को प्रस्तुत किया जा सके.