ETV Bharat / city

भागलपुर के क्षतिग्रस्त अगुवानी पुल का निरीक्षण, पुल निगम के एमडी बोले- 'तय समय सीमा में ही पूरा होगा ब्रिज' - etv bharat

बिहार सरकार के पुल निगम के एमडी पंकज कुमार पाल और भागलपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने भागलपुर के सुल्तानगंज में क्षतिग्रस्त अगुवानी पुल के बारे में जनप्रतिनिधियों से जानकारी ली. पढ़ें पूरी खबर..

भागलपुर के क्षतिग्रस्त अगुवानी पुल का निरीक्षण
भागलपुर के क्षतिग्रस्त अगुवानी पुल का निरीक्षण
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 10:00 PM IST

भागलपुर: भागलपुर के सुल्तानगंज में निर्माणाधीन अगुवानी पुल का स्ट्रक्चर आंधी भी नहीं झेल (Under Construction aguwani Bridge in Bhagalpur) सका. अगुवानी पुल का 4 नंबर, 5 नंबर और 6 नंबर पाया तेज आंधी व बारिश होने पर दुर्घटना ग्रस्त हो गया. बिहार सरकार के पुल निगम के एमडी पंकज पाल, डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसडीओ धन्नंजय कुमार सहित जिला एवं प्रखंड के अधिकारियों और पुल निगम के अधिकारी पुल का निरीक्षण करने पहुंचे.

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया सुल्तानगंज-अगुवानी पुल का स्ट्रचर! हल्की बारिश और आंधी भी नहीं झेल पाया

दुर्घटना ग्रस्त पुल का निरीक्षण: इस दौरान एमडी पंकज कुमार पाल (Pankaj Kumar Pal MD of Pul Nigam), डीएम सुब्रत कुमार सेन (DM Subrata Kumar Sen) ने पुल निगम के अधिकारियों और विधायक प्रो.ललित नारायण मंडल, सांसद प्रतिनिधि पवन केसान,जन संसद संरक्षक अजीत कुमार के साथ संयुक्त बैठक कर दुर्घटना ग्रस्त पुल के बारे मे जानकारी ली.

''देर रात तेज आंधी होने से पुल क्षतिग्रस्त हुआ है. इसके लिए जांच टीम को लगाया जाएगा. जो दोषी होंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी. पुल क्षतिग्रस्त में 36 स्लैब के मेरियट में नुकसान हुआ है. पुल से कोई हताहत नहीं हुआ है. जो सेगमेंट हमारे गिरे हैं उनकी एक से दो दिन में रिकास्टिंग शुरू हो जाएगी. हम लोग 31 दिसंबर तक ही इसको पूरी कर देंगे.''- पंकज पाल, एमडी, पुल निगम बिहार सरकार

अब सवाल यह उठता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह प्रोजेक्ट कुछ ही दिनों में उद्घाटन होकर शुरू होना था और अब शायद इसमें काफी विलंब हो जाए. इस दौरान पुल निगम के अधिकारी सुरेश कुमार, प्रवीण राठौर, जीएम जेके गर्ग, सीओ शंभुशरण राय, बीडीओ मनोज कुमार मुर्मु, थानाध्यक्ष लाल बहादुर सहित तमाम पुल निगम के अधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद थे.

23 फरवरी 2014 को रखी गयी थी आधारशिला: बता दें कि भागलपुर के सुलतानगंज में बन रहा अगवानी पुल मामूली आंधी और बारिश में ही ढह गया. करीब 1,710 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा यह पुल शुक्रवार को धराशायी हो गया. हालांकि इस हादसे जानमाल का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन सरकारी खजाने से करोड़ों रुपये की क्षति हुई है. अगुवानी पुल बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है.

गंगा नदी पर बन रहे अगवानी-सुल्तानगंज पुल पर करीब 1,710 करोड़ रुपयों की लागत आई है. इसकी कुल लंबाई तकरीबन 3.160 किलोमीटर है. इस पुल की आधारशिला 23 फरवरी 2014 को खगड़िया जिले के परबत्ता में सीएम नीतीश कुमार ने रखी थी. 9 मार्च, 2015 को उन्होंने पुल निर्माण का काम शुरू करने के लिए उद्घाटन किया था. खगड़िया की ओर से 16 किलोमीटर और सुल्तानगंज की ओर से चार किलोमीटर लंबे एप्रोच रोड का निर्माण चल रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भागलपुर: भागलपुर के सुल्तानगंज में निर्माणाधीन अगुवानी पुल का स्ट्रक्चर आंधी भी नहीं झेल (Under Construction aguwani Bridge in Bhagalpur) सका. अगुवानी पुल का 4 नंबर, 5 नंबर और 6 नंबर पाया तेज आंधी व बारिश होने पर दुर्घटना ग्रस्त हो गया. बिहार सरकार के पुल निगम के एमडी पंकज पाल, डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसडीओ धन्नंजय कुमार सहित जिला एवं प्रखंड के अधिकारियों और पुल निगम के अधिकारी पुल का निरीक्षण करने पहुंचे.

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया सुल्तानगंज-अगुवानी पुल का स्ट्रचर! हल्की बारिश और आंधी भी नहीं झेल पाया

दुर्घटना ग्रस्त पुल का निरीक्षण: इस दौरान एमडी पंकज कुमार पाल (Pankaj Kumar Pal MD of Pul Nigam), डीएम सुब्रत कुमार सेन (DM Subrata Kumar Sen) ने पुल निगम के अधिकारियों और विधायक प्रो.ललित नारायण मंडल, सांसद प्रतिनिधि पवन केसान,जन संसद संरक्षक अजीत कुमार के साथ संयुक्त बैठक कर दुर्घटना ग्रस्त पुल के बारे मे जानकारी ली.

''देर रात तेज आंधी होने से पुल क्षतिग्रस्त हुआ है. इसके लिए जांच टीम को लगाया जाएगा. जो दोषी होंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी. पुल क्षतिग्रस्त में 36 स्लैब के मेरियट में नुकसान हुआ है. पुल से कोई हताहत नहीं हुआ है. जो सेगमेंट हमारे गिरे हैं उनकी एक से दो दिन में रिकास्टिंग शुरू हो जाएगी. हम लोग 31 दिसंबर तक ही इसको पूरी कर देंगे.''- पंकज पाल, एमडी, पुल निगम बिहार सरकार

अब सवाल यह उठता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह प्रोजेक्ट कुछ ही दिनों में उद्घाटन होकर शुरू होना था और अब शायद इसमें काफी विलंब हो जाए. इस दौरान पुल निगम के अधिकारी सुरेश कुमार, प्रवीण राठौर, जीएम जेके गर्ग, सीओ शंभुशरण राय, बीडीओ मनोज कुमार मुर्मु, थानाध्यक्ष लाल बहादुर सहित तमाम पुल निगम के अधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद थे.

23 फरवरी 2014 को रखी गयी थी आधारशिला: बता दें कि भागलपुर के सुलतानगंज में बन रहा अगवानी पुल मामूली आंधी और बारिश में ही ढह गया. करीब 1,710 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा यह पुल शुक्रवार को धराशायी हो गया. हालांकि इस हादसे जानमाल का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन सरकारी खजाने से करोड़ों रुपये की क्षति हुई है. अगुवानी पुल बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है.

गंगा नदी पर बन रहे अगवानी-सुल्तानगंज पुल पर करीब 1,710 करोड़ रुपयों की लागत आई है. इसकी कुल लंबाई तकरीबन 3.160 किलोमीटर है. इस पुल की आधारशिला 23 फरवरी 2014 को खगड़िया जिले के परबत्ता में सीएम नीतीश कुमार ने रखी थी. 9 मार्च, 2015 को उन्होंने पुल निर्माण का काम शुरू करने के लिए उद्घाटन किया था. खगड़िया की ओर से 16 किलोमीटर और सुल्तानगंज की ओर से चार किलोमीटर लंबे एप्रोच रोड का निर्माण चल रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.