बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में रफ्तार का कहर लगातार जारी है. सड़क हादसे (road accident in begusarai) ने गर्भवती महिला की जान ले ली. तेज रफ्तार स्कूटी सवार युवक ने एक गर्भवती महिला को रौंद दिया. इससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई. इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा गया. घटना नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर स्थित एनएच 31 के समीप की है.
ये भी पढ़ेंः बेगूसराय में एनएच 31 पर पलटी मिनी बस, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल
सामान खरीदने जा रही थी बाजार: मृतका महिला की पहचान मोहम्मद पुर वार्ड नंबर 38 के रहने वाले वंचित कुमार की पत्नी साजन देवी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि रविवार के देर शाम दुकान सामान खरीदने के लिए जा रही थी. तभी तेज रफ्तार स्कूटी सवार युवक ने गर्भवती महिला को रौंद दिया. इससे गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल अवस्था में परिजनों ने आनन-फानन में उस जगह से उठाकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गई.
आठ माह की गर्भवती थी महिलाः सड़क हादसे में मारी गई महिला के परिजनों ने बताया कि महिला आठ माह की गर्भवती थी. घटना की जानकारी परिजनों ने नगर थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ेंः बेगूसराय में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने साइकिल सवार दो युवकों को कुचला, एक की मौत