ETV Bharat / city

बांका की युवती ने भागलपुर में की खुदकुशी.. लॉज में रहकर एसएम कॉलेज में करती थी पढ़ाई - सुंदरवती महिला कॉलेज भागलपुर

सुंदरवती महिला कॉलेज भागलपुर पढ़ने वाली पार्ट वन की एक छात्रा ने खंजरपुर के एक लॉज में आत्महत्या कर ली है. युवती के परिजनों ने बताया कि आत्महत्या के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है. पढ़ें पूरी खबर..

भागलपुर जिले में खुदकुशी
भागलपुर जिले में खुदकुशी
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 10:28 PM IST

भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिले में खुदकुशी करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बरारी थाना क्षेत्र (Barari Police Station of Bhagalpur) के खंजरपुर मोहल्ले स्थित एक लॉज का (Girl Committed Suicide In Bhagalpur) है, जहां 20 वर्षीय छात्रा ज्योति कुमारी उर्फ वर्षा ने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी. छात्रा बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. बरारी पुलिस ने शव का जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

पढ़ें-भागलपुर: बैंक दलालों की बदतमीजी से परेशान शिक्षक ने की आत्महत्या, CFI ने की मुआवजे की मांग

"रक्षा बंधन के दिन ज्योति घर गई थी. घर से वापस आने के बाद से 2 दिन से बात नहीं हुई थी. अचानक लॉज से फोन गया की ज्योति पंखे पर झूल रही है और कमरा बंद है. यहां पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी. मौत का क्या कारण है यह पता नहीं है. फोन चेक करने के बाद कुछ पता चलेगा कि वह किससे बात करती और क्या मामला है." नटवर, मृतका के मामा

पार्ट 1 में कर रही थी पढ़ाईः परिजनों ने बताया कि ज्योति सुंदरवती महिला कॉलेज (SM College Bhgagalpur) में पार्ट वन में पढ़ाई कर रही थी. राखी में छात्रा घर भी गई हुई थी और हाल ही में वह घर से वापस आई थी. लॉज मालिक को जब पता चला कि छात्रा ने खुदकुशी कर ली है तो उन्होंने आनन-फानन में मामले की जानकारी बरारी पुलिस और लड़की के परिजनों को दी. लॉज से मिली सूचना पर बरारी पुलिस और ज्योति के परिजन मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों ने बताया कि छात्रा ने क्यों खुदकुशी की, यह पता नहीं चल पाया है.

पढ़ें-भागलपुरः पत्नी के चाल-चलन से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिले में खुदकुशी करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बरारी थाना क्षेत्र (Barari Police Station of Bhagalpur) के खंजरपुर मोहल्ले स्थित एक लॉज का (Girl Committed Suicide In Bhagalpur) है, जहां 20 वर्षीय छात्रा ज्योति कुमारी उर्फ वर्षा ने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी. छात्रा बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. बरारी पुलिस ने शव का जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

पढ़ें-भागलपुर: बैंक दलालों की बदतमीजी से परेशान शिक्षक ने की आत्महत्या, CFI ने की मुआवजे की मांग

"रक्षा बंधन के दिन ज्योति घर गई थी. घर से वापस आने के बाद से 2 दिन से बात नहीं हुई थी. अचानक लॉज से फोन गया की ज्योति पंखे पर झूल रही है और कमरा बंद है. यहां पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी. मौत का क्या कारण है यह पता नहीं है. फोन चेक करने के बाद कुछ पता चलेगा कि वह किससे बात करती और क्या मामला है." नटवर, मृतका के मामा

पार्ट 1 में कर रही थी पढ़ाईः परिजनों ने बताया कि ज्योति सुंदरवती महिला कॉलेज (SM College Bhgagalpur) में पार्ट वन में पढ़ाई कर रही थी. राखी में छात्रा घर भी गई हुई थी और हाल ही में वह घर से वापस आई थी. लॉज मालिक को जब पता चला कि छात्रा ने खुदकुशी कर ली है तो उन्होंने आनन-फानन में मामले की जानकारी बरारी पुलिस और लड़की के परिजनों को दी. लॉज से मिली सूचना पर बरारी पुलिस और ज्योति के परिजन मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों ने बताया कि छात्रा ने क्यों खुदकुशी की, यह पता नहीं चल पाया है.

पढ़ें-भागलपुरः पत्नी के चाल-चलन से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.