भागलपुर: भागलपुर एसएसपी बाबूराम (Bhagalpur SSP Baburam) की सख्ती के बाद पुलिस पहले से ज्यादा एक्टिव हो गयी है. हालांकि, अपराधियों पर इस सख्ती का खास असर होता नहीं दिख रहा है. जिले में लगातार आपराधिक वारदातें (Crime in Bhagalpur) हो रही हैं. मंगलवार सुबह बरारी थाना क्षेत्र में रंगदारी नहीं देने पर एक मछली कारोबारी को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया है. घायल कारोबारी का नाम राजेश कुमार बताया जाता है. कारोबारी को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़े: एक्शन में भागलपुर पुलिस, SSP की सख्त हिदायत के बाद वांछित अपराधी गिरफ्तार
आरोप है कि राजेश कुमार को अपराधी अभय यादव के भाई कारु यादव और फागू यादव एवं अन्य अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी है. इस गोलीकांड के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट चुकी है. गोली लगने से घायल राजेश कुमार की हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जाता है कि गोली मारने वाला अपराधी कारु यादव पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुका है. वह भय दिखाकर आए दिन व्यवसायियों से रंगदारी की मांग करता है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी देता है.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पूरे बरारी इलाके में अभय यादव, कारु यादव एवं फागुन यादव के नाम से दहशत है. इसी दहशत की वजह से तीनों भाई छोटे-मोटे व्यवसाईयों से रंगदारी की मांग करते रहते हैं. अपराधियों ने राजेश कुमार से 15 हजार की रंगदारी मांगी थी. नहीं देने पर उसे 3 गोलियां मारी गयीं. घायल युवक के भाई ने कहा कि कारु यादव एवं फागू यादव हर डेंगी पर 15 हजार रुपये का डिमांड करता हैं और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देता है.
ये भी पढ़े: विदेशी पक्षियों की कलरव स्थली बना भागलपुर का जगतपुर झील, 250 से अधिक प्रजाति के पक्षियों का जमावड़ा
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP