ETV Bharat / city

बिहार पंचायत चुनाव: नवगछिया में छठे चरण के पहले दिन 152 प्रत्याशियों ने किया नामांकन - पंचायत चुनाव

भागलपुर के छठे चरण के नॉमिनेशन में नवगछिया एवं खरीक के उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन करवाया. कुल 152 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों पर अपना नामांकन किया.

छठे चरण के नॉमिनेशन में 152 लोगों ने किया नामांकन
छठे चरण के नॉमिनेशन में 152 लोगों ने किया नामांकन
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 10:26 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के छठे चरण के (Sixth Phase Nomination of Panchayat Election) नॉमिनेशन में मंगलवार को नवगछिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कुल 152 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों पर अपना नामांकन दाखिल किया.

ये भी पढ़ें- बिना वाहन पास के निवर्तमान मुखिया 'मां' का प्रचार कर रहा था बेटा.. आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज

छठे चरण के नॉमिनेशन में आज नवगछिया एवं खरीक की उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन करवाया वहीं नवगछिया अंचल कार्यालय से प्रखंड में कुल 152 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों पर अपना नामांकन करवाया.

देखें रिपोर्ट.

किसी के पास गाड़ियों का काफिला था तो किसी- किसी के पास पैदल लोगों का हुजूम. बता दें कि सभी अभीड़ जुटाकर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे थे. नवगछिया प्रखंड कार्यालय एनएच-31 के बगल में ही होने के कारण दिन भर एनएच पर जाम लगता रहा.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में हारे उम्मीदवारों ने प्रखंड मुख्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन

जाम की सूचना मिलते ही नवगछिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने गाड़ी से माइकिंग कर सभी समर्थकों को दूर रहने के लिए कहा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह ऐसे ही भीड़ लगाकर खड़े रहेंगे तो उनके कैंडिडेट का नामांकन रद्द कर दिया जाएगा.

जहां एक तरफ उन्होंने माइकिंग की तो वहीं दूसरी तरफ नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि- 'चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के लिए हम लोग पूर्ण रूप से तैयार हैं. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग के नियमों का अनुपालन कर रहे हैं.'

ये भी पढ़ें- अलीगंज प्रखंड में 13 पंचायतों में से 11 नए मुखिया पर लोगों ने जताया भरोसा

बता दें कि पंचायत समिति में कुल 13 कैंडिडेट हैं, तो वहीं मुखिया में 14, सरपंच में 13, ग्राम पंचायत सदस्य में 87, एवं ग्राम कचहरी में 25 कैंडिडेट ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर तक की है.


छठे चरण के नॉमिनेशन में मंगलवार को कुल 152 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दर्ज करवाया. दिनभर नवगछिया अनुमंडल से अंचल कार्यालय के बाहर लोगों का तांता लगा रहा. वहीं, समय-समय पर लंबे अंतराल के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग- 31 भी बाधित रहा.

ये भी पढ़ें- लोकतंत्र का कमाल: जमुई में ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने वाली रेखा बनी मुखिया

ये भी पढ़ें- मुंगेर: टेटिया पंचायत में 15 साल से एक ही परिवार के बीच घूम रहा मुखिया पद

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के छठे चरण के (Sixth Phase Nomination of Panchayat Election) नॉमिनेशन में मंगलवार को नवगछिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कुल 152 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों पर अपना नामांकन दाखिल किया.

ये भी पढ़ें- बिना वाहन पास के निवर्तमान मुखिया 'मां' का प्रचार कर रहा था बेटा.. आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज

छठे चरण के नॉमिनेशन में आज नवगछिया एवं खरीक की उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन करवाया वहीं नवगछिया अंचल कार्यालय से प्रखंड में कुल 152 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों पर अपना नामांकन करवाया.

देखें रिपोर्ट.

किसी के पास गाड़ियों का काफिला था तो किसी- किसी के पास पैदल लोगों का हुजूम. बता दें कि सभी अभीड़ जुटाकर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे थे. नवगछिया प्रखंड कार्यालय एनएच-31 के बगल में ही होने के कारण दिन भर एनएच पर जाम लगता रहा.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में हारे उम्मीदवारों ने प्रखंड मुख्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन

जाम की सूचना मिलते ही नवगछिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने गाड़ी से माइकिंग कर सभी समर्थकों को दूर रहने के लिए कहा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह ऐसे ही भीड़ लगाकर खड़े रहेंगे तो उनके कैंडिडेट का नामांकन रद्द कर दिया जाएगा.

जहां एक तरफ उन्होंने माइकिंग की तो वहीं दूसरी तरफ नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि- 'चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के लिए हम लोग पूर्ण रूप से तैयार हैं. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग के नियमों का अनुपालन कर रहे हैं.'

ये भी पढ़ें- अलीगंज प्रखंड में 13 पंचायतों में से 11 नए मुखिया पर लोगों ने जताया भरोसा

बता दें कि पंचायत समिति में कुल 13 कैंडिडेट हैं, तो वहीं मुखिया में 14, सरपंच में 13, ग्राम पंचायत सदस्य में 87, एवं ग्राम कचहरी में 25 कैंडिडेट ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर तक की है.


छठे चरण के नॉमिनेशन में मंगलवार को कुल 152 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दर्ज करवाया. दिनभर नवगछिया अनुमंडल से अंचल कार्यालय के बाहर लोगों का तांता लगा रहा. वहीं, समय-समय पर लंबे अंतराल के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग- 31 भी बाधित रहा.

ये भी पढ़ें- लोकतंत्र का कमाल: जमुई में ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने वाली रेखा बनी मुखिया

ये भी पढ़ें- मुंगेर: टेटिया पंचायत में 15 साल से एक ही परिवार के बीच घूम रहा मुखिया पद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.