भागलपुर: बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद सोमवार देर शाम भागलपुर पहुंचे. विक्रमशिला टीओपी के पास उप मुख्यमंत्री का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से स्वागत किया. करीब 20 मिनट तक उपमुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से बातचीत कर हालचाल जाना और भागलपुर में चल रही पार्टी की गतिविधियों की जानकारी ली.
![bhagalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/br-bgp-05-upmukhyamntripahunche2021-visual-byte-pkg-bh10034_05042021211600_0504f_1617637560_484.jpg)
बासुकीनाथ धाम से पूजा कर वापस लौट रहे थे उपमुख्यमंत्री
उपमुख्यमंत्री बासुकीनाथ धाम से पूजा कर वापस गृह जिला कटिहार लौट रहे थे. इसी दौरान विक्रमशिला सेतु पुल के पास टीओपी के समीप वे रुके. जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि भागलपुर में 10 अप्रैल को विभागीय समीक्षा करने के लिए आ रहे हैं. बहुत जल्द ही भागलपुर नगर निगम को नगर आयुक्त भी मिल जाएगा.
पढ़ें: भगवान शंकर की शरण में तारकिशोर प्रसाद, देवघर में पूजा कर बोले- बाबा भोले से है व्यक्तिगत नाता
उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि "आज वे पूजा अर्चना कर वापस कटिहार लौट रहे थे, तभी भागलपुर में कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन और स्वागत किया है. आगामी 10 अप्रैल को वे भागलपुर में सरकारी कार्यक्रम के दौरान आ रहे हैं, जिसमें वह अपने विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगे."
उन्होंने कहा कि नगर निगम में नगर आयुक्त के अलावा खाली पड़े पदों पर 10 दिन के अंदर पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी जाएगी.
सीमांचल में होगा विकास
बता दें कि तारकेश्वर प्रसाद के उप मुख्यमंत्री बनने से पूरे सीमांचल के लोगों में विकास की उम्मीद बढ़ गयी है. भागलपुर नगर निगम की स्थिति बद से बदतर है, ऐसे में उपमुख्यमंत्री से उम्मीद है कि वह स्थिति को सुधारने के लिए कोई बड़ा कदम उठाएंगे. इसके अलावा बाढ़, कटाव सहित विस्थापितों के पुनर्वास की समस्या से भी लोगों को निजात मिलेगी.