ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव के नामांकन में जमकर उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, नियमों का पालन कराने वाले भी लापरवाह - top news news of panchayat elections

बिहार में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया काफी जोरशोर से जारी है. चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामांकन में हजारों की भीड़ जुट रही है लेकिन कोरोना गाइडलाइंस का बिल्कुल पालन नहीं किया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग की बात कौन करे, लोग बिना मास्क लगाये ही पहुंच रहे हैं. यहां तक पुलिस कर्मी भी बिना मास्क के ड्यूटी बजा रहे हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

panchayat elections in bhagalpur
panchayat elections in bhagalpur
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 8:04 AM IST

भागलपुर: बिहार में चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव (Panchayat Election) कराने का फैसला ऐसे समय में लिया है जब कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) की आशंका जताई जा रही है. चुनाव आयोग ने इस दौरान पूरी तरह से कोविड नियमों का पालन कराने का दावा किया है लेकिन भागलपुर (Bhagalpur) जिले के सनहौला प्रखंड में नामांकन प्रक्रिया के दौरान कहीं भी इसकी बानगी देखने को नहीं मिली. लोग नामांकन के दौरान जमकर कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) की धज्जियां उड़ाते दिखे.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव 2021: तीसरे चरण के लिए सनहौला प्रखंड में नामांकन शुरू, 8 अक्टूबर को मतदान

नामांकन के दौरान जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वह चुनाव आयोग के दावे की हवा निकाल रही हैं. प्रखंड कार्यालय में नामांकन के दौरान प्रत्याशी से लेकर समर्थक और पुलिस के जवान से लेकर अधिकारी तक नियमों का उल्लंघन करते दिखाई दे रहे हैं. हजारों की भीड़ धड़ल्ले से बिना मास्क के जहां-तहां जा रही है.

देखें रिपोर्ट

इस दौरान ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और ना ही कार्यालय प्रवेश के दौरान उनकी जांच की जा रही है. कार्यालय परिसर में प्रवेश के दौरान प्रत्याशी और समर्थकों के हाथों को भी सैनिटाइज नहीं किया जा रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोविड को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन कितना सजग है.

बता दें कि चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन और पुलिस को कोविड के नियमों का अनुपालन कराने की जिम्मेदारी दी है. जिस तरह से सनहौला प्रखंड में खुद बीडीओ साहिबा चंद्रिका कुमारी ना नियमों का पालन कर रही थी और ना ही अपने कार्यालय में बिना मास्क के प्रवेश करने से रोक रही थीं. कार्यालय परिसर में हजारों की भीड़ जमा थी. जिला प्रशासन ने दावा किया था कि नामांकन के दौरान प्रत्याशी के अलावा सिर्फ दो समर्थकों को ही कार्यालय में प्रवेश करने दिया जाएगा लेकिन ऐसा कुछ होता दिखाई नहीं दे रहा.

ये भी पढ़ें: इस्माइलपुर बिंद टोली तटबंध पर वीरनगर के निकट धंसान जारी, रेस्टोरेशन कार्य जारी

नामांकन करने के लिए अपने दर्जनों समर्थकों के साथ बिना मास्क लगाए पहुंचीं सरपंच पद की उम्मीदवार नमीता देवी ने अलग कारण बताया. उन्होंने कहा कि गर्मी के कारण मास्क नहीं पहना है. हालांकि बाद में कहा कि गलती हो गई, अब पहनेंगे.

अपने प्रत्याशी के समर्थन में नामांकन में शामिल होने छोटे बच्चे के साथ पहुंची सरिता देवी ने कहा कि मास्क लाए हैं, बैग में हैं. बच्चा छोटा है, इसलिए घर में नहीं छोड़ सकते. जानते हैं कोरोना है, तो क्या करें.

ये भी पढ़ें: भागलपुर IIIT ऑस्ट्रेलिया के एलोरा और मैकलेन कॉलेज का बना रहा सिलेबस, मिलेगी एक नई पहचान

ममता कुमारी अपने बच्चे को लेकर नामांकन के लिए पहुंची थीं. वे वार्ड के लिए नामांकन करने अपने दर्जनों महिला समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय में बैठी थीं. उन्होंने कहा कि मास्क लाए हैं, बैग में रखा है.

प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रिका कुमारी ने कहा कि हमने तो कोरोना से बचाव के सभी नियमों के बारे में अधिकारी को बता दिया है. हम तो बोल ही रहे हैं कि मास्क पहनें, नियमों का पालन करें. अब नहीं करते हैं तो हम क्या करें. जब उनसे पूछा गया कि सरकारी कर्मी और पुलिस अधिकारी भी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि उनको जाकर मास्क लगाने को कहेंगे.

ये भी पढ़ें: बिहार के मछली पालक प्रशिक्षण के लिए जाएंगे कोलकाता, सीखेंगे फिशरी के नए गुर

भागलपुर: बिहार में चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव (Panchayat Election) कराने का फैसला ऐसे समय में लिया है जब कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) की आशंका जताई जा रही है. चुनाव आयोग ने इस दौरान पूरी तरह से कोविड नियमों का पालन कराने का दावा किया है लेकिन भागलपुर (Bhagalpur) जिले के सनहौला प्रखंड में नामांकन प्रक्रिया के दौरान कहीं भी इसकी बानगी देखने को नहीं मिली. लोग नामांकन के दौरान जमकर कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) की धज्जियां उड़ाते दिखे.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव 2021: तीसरे चरण के लिए सनहौला प्रखंड में नामांकन शुरू, 8 अक्टूबर को मतदान

नामांकन के दौरान जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वह चुनाव आयोग के दावे की हवा निकाल रही हैं. प्रखंड कार्यालय में नामांकन के दौरान प्रत्याशी से लेकर समर्थक और पुलिस के जवान से लेकर अधिकारी तक नियमों का उल्लंघन करते दिखाई दे रहे हैं. हजारों की भीड़ धड़ल्ले से बिना मास्क के जहां-तहां जा रही है.

देखें रिपोर्ट

इस दौरान ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और ना ही कार्यालय प्रवेश के दौरान उनकी जांच की जा रही है. कार्यालय परिसर में प्रवेश के दौरान प्रत्याशी और समर्थकों के हाथों को भी सैनिटाइज नहीं किया जा रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोविड को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन कितना सजग है.

बता दें कि चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन और पुलिस को कोविड के नियमों का अनुपालन कराने की जिम्मेदारी दी है. जिस तरह से सनहौला प्रखंड में खुद बीडीओ साहिबा चंद्रिका कुमारी ना नियमों का पालन कर रही थी और ना ही अपने कार्यालय में बिना मास्क के प्रवेश करने से रोक रही थीं. कार्यालय परिसर में हजारों की भीड़ जमा थी. जिला प्रशासन ने दावा किया था कि नामांकन के दौरान प्रत्याशी के अलावा सिर्फ दो समर्थकों को ही कार्यालय में प्रवेश करने दिया जाएगा लेकिन ऐसा कुछ होता दिखाई नहीं दे रहा.

ये भी पढ़ें: इस्माइलपुर बिंद टोली तटबंध पर वीरनगर के निकट धंसान जारी, रेस्टोरेशन कार्य जारी

नामांकन करने के लिए अपने दर्जनों समर्थकों के साथ बिना मास्क लगाए पहुंचीं सरपंच पद की उम्मीदवार नमीता देवी ने अलग कारण बताया. उन्होंने कहा कि गर्मी के कारण मास्क नहीं पहना है. हालांकि बाद में कहा कि गलती हो गई, अब पहनेंगे.

अपने प्रत्याशी के समर्थन में नामांकन में शामिल होने छोटे बच्चे के साथ पहुंची सरिता देवी ने कहा कि मास्क लाए हैं, बैग में हैं. बच्चा छोटा है, इसलिए घर में नहीं छोड़ सकते. जानते हैं कोरोना है, तो क्या करें.

ये भी पढ़ें: भागलपुर IIIT ऑस्ट्रेलिया के एलोरा और मैकलेन कॉलेज का बना रहा सिलेबस, मिलेगी एक नई पहचान

ममता कुमारी अपने बच्चे को लेकर नामांकन के लिए पहुंची थीं. वे वार्ड के लिए नामांकन करने अपने दर्जनों महिला समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय में बैठी थीं. उन्होंने कहा कि मास्क लाए हैं, बैग में रखा है.

प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रिका कुमारी ने कहा कि हमने तो कोरोना से बचाव के सभी नियमों के बारे में अधिकारी को बता दिया है. हम तो बोल ही रहे हैं कि मास्क पहनें, नियमों का पालन करें. अब नहीं करते हैं तो हम क्या करें. जब उनसे पूछा गया कि सरकारी कर्मी और पुलिस अधिकारी भी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि उनको जाकर मास्क लगाने को कहेंगे.

ये भी पढ़ें: बिहार के मछली पालक प्रशिक्षण के लिए जाएंगे कोलकाता, सीखेंगे फिशरी के नए गुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.