भागलपुर(नवगछिया): बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. नवगछिया की एसपी स्वप्ना जी मेश्राम खुद सुरक्षा व्यवस्था और आचार संहिता का अनुपालन कराने के लिए सड़क पर उतरी हैं. इस दौरान एसपी के नेतृत्व में जीरो माइल बस स्टैंड पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. दर्जनों बइक चालक और कार चालक से ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जुर्माना वसूला गया. साथ ही बिना मास्क के घूम रहे लोगों को हिदायत देते हुए उनसे भी जुर्माना वसूला गया. मौके पर नवगछिया एसडीपीओ, नौगछिया थानाध्यक्ष अमर विश्वास एवम अन्य वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे.
नवगछिया की एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि शनिवार से चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. जिसको देखते हुए विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया गया है. प्रशासन की कोशिश है कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके. उन्होंने कहा कि शनिवार से जिले के सभी सीमाओं पर विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया गया है. जिससे कि चुनाव में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी असामाजिक तत्वों की ओर से करने के उद्देश्य हथियार और अन्य सामग्री न प्रवेश कर सके.
एसपी ने दी जानकारी
मौके पर एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्वक कराने के लिए 48 से अधिक लोगों पर सीसीए और सभी थाना क्षेत्र में वहां के थानाध्यक्ष को अवांछित तत्वों को भी चिन्हित करने का निर्देश दिया है. चुनाव के दौरान सेंट्रल फोर्स को भी बूथ पर लगाया जाएगा. एससी के नेतृत्व में स्टेशन चौक से फ्लैग मार्च भी निकाला गया. इस दौरान जगह-जगह मुख्य मार्ग पर आने जाने वाले दोपहिया वाहन और चार पहिया वाहनों की डिक्की समेत वाहन से जुड़े अन्य कागजात की सघन जांच की गई.