भागलपुर: नगर निगम में नियमों को ताक पर रखकर नगर आयुक्त की ओर से श्याम बिहारी मीणा के आर्किटेक्ट की नियुक्ति का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. नियुक्ति में घोटाले की जांच को लेकर नगर निगम की मेयर सीमा साहा ने जिलाधिकारी प्रणव कुमार से मिलकर जांच की गुहार लगाई.
नगर आयुक्त ने की मनमानी- मेयर
डीएम से मुलाकात के बाद मेयर ने कहा कि नगर निगम में जिस आर्किटेक्ट की बहाली हुई है, उसमें गौरव नाम के लड़के को बहाल कर रख लिया गया है. लेकिन इसके पहले ना ही स्थाई समिति में और ना ही बोर्ड की बैठक में अनुमोदन किया गया. नगर आयुक्त ने अपनी मनमानी से उन्हें नियुक्त कर दिया है. नियुक्ति के बाद मेरे पास सिर्फ साइन के लिए फाइल को भेजा गया था.
डीएम ने दिया जांच का भरोसा
मेयर ने आरोप लगाते हुए कहा कि मामला सार्वजनिक होने पर गोपनीयता का उल्लंघन करने का हवाला देकर नगर आयुक्त ने दबाव बनाने की भी कोशिश की. सीमा साहा ने कहा कि मामले में मैंने डीएम से जांच की मांग को लेकर मुलाकात की है. उन्होंने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. मुझे भरोसा है कि इस मामले में इंसाफ मिलेगा.