बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय स्थित एफसीआई थाना क्षेत्र के बीहट गांव में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत (woman dies in suspicious condition) हो गई है. मृतक प्रियंका की शादी तीन साल पहले बीहट गांव निवासी उपेंद्र दास से हुई थी. घटना के बादल मायके वालों ने आरोप लगाया है कि प्रियंका की हत्या कर दी गई है.
पढ़ें-मंदिर के तीसरे तल्ले से नीचे गिरकर महिला की मौत, हादसे पर सस्पेंस
मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप: प्रिंयका के घर वालों ने दहेज के खातिर प्रताड़ित करने और जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मायके वालों के आरोप के आधार पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि एफसीआई थाना क्षेत्र के बीहट गांव निवासी उपेंद्र दास की 3 वर्ष पूर्व बछवारा थाना क्षेत्र के बहरामपुर गांव की प्रियंका के साथ शादी हुई थी. आरोप है कि ससुराल वालों ने प्रियंका की तबीयत खराब होने की सूचना मंगलवार की रात 3:30 बजे उसके मायके वालों को दी थी. फिर इसके कुछ देर में उसकी मौत की सूचना दी गई.
"शादी के बाद लगातार ससुराल वाले प्रियंका को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थें. दो बार रुपया भी दिया गया था इसके बावजूद ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे. मायके वालों को शक है कि इसी वजह से ससुराल वालों ने कुछ जहरीला पदार्थ खिला कर उसकी हत्या कर दी है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि प्रियंका की मौत आखिर कैसे हुई है."- मृतका का भाई
पढ़ें:-बेगूसराय में संदेहास्पद हालत में मिला महिला का शव, परिजनों ने दहेज के लिए हत्या का लगाया आरोप