बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में तेज रफ्तार का कहर (Road Accidnet in Begusarai) एक बार फिर देखने को मिला है. जहां कार ने एक मजदूर को रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना चकिया ओपी इलाके की है. मृतक मजदूर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा का रहने वाला था. उसकी पहचान छिंदवाड़ा जिले के थाना बिछवा के सोनपुर गांव के रहने वाले शुकलाल इनवाती के पुत्र श्रीराम इनवाती के रूप में हुई है. वो बरौनी एनटीपीसी में मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का गुजर-बसर करता था.
ये भी पढ़ें- बेगूसरायः सड़क पार कर रहे बच्चे को मैजिक ने कुचला, मौत
सड़क हादसे में मजदूर की मौत: मिली जानकारी के अनुसार श्रीराम इनवाती महज 20 दिन पहले मध्य प्रदेश से बेगूसराय आकर एनटीपीसी में मजदूरी का काम कर रहा था. शनिवार की शाम चकिया ओपी स्थित अपने रूम पर जा रहा था, तभी वो तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया. सहकर्मी मजदूर ग्रामीण मोहरेश्वर मरावी ने बताया कि शनिवार शाम एनटीपीसी में काम खत्म होते ही अपने साथियों के साथ अपने कमरे पर जा रहा था. तभी चकिया ओपी क्षेत्र के थर्मल पावर के निकट एनएच-31 पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे रौंद दिया.
मध्य प्रदेश के रहने वाले मजदूर की मौत: साथी मजदूर ने बताया कि इस हादसे में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोर्स्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज में सड़क हादसे में बच्चे की मौत, ममेरा भाई घायल, इलाज जारी
ये भी पढ़ें- ऑन ड्यूटी नगर निगम कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत, विरोध में जमकर हंगामा
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP