बेगूसरायः राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा (MP Rakesh Sinha) बेगूसराय स्थित पिपरा पहुंचे हैं. यहां उन्होंने लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन (Lieutenant Rishi Ranjan) के परिजनों से उनके आवास पर मुलाकात की. मुलाकात के दौरान राकेश सिन्हा ने शहीद के परिजनों को सभी उचित सम्मान और सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया. राकेश सिन्हा ने शहीद ऋषि के नाम पर शहीद द्वार निर्माण के लिए प्रयास करने की बात कही.
ये भी पढ़ें- शहीद ऋषि रंजन के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब, 'ऋषि जिंदाबाद ,पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे से गूंजा बेगूसराय
मिली जानकारी के अनुसार राज्यसभा सांसद प्रोफेसर राकेश सिन्हा शहीद ऋषि रंजन के घर पिपरा में पहुंचे. इस दौरान सबसे पहले शहीद ऋषि के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर राकेश सिन्हा ने अपनी श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने परिजनों से मिलकर उनका ढांढस बंधाया और पूरी घटना पर दुख व्यक्त किया. मौके पर उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष के अलावे कई अन्य लोग भी मौजूद थे.
राकेश सिन्हा ने इस दौरान कहा कि ऋषि कुमार की शहादत बहुत ही असामान्य है. ऋषि ने बहुत ही कम आयु में वीरगति को प्राप्त किया है. सिर्फ वीरगति पाना ही नहीं उन्होंने एक संदेश दिया है देश की शांति के लिए देश के लोगों के लिए उन्होंने अपना जीवन दान दिया है. लेकिन यह कह कर संतोष नहीं करना होगा हमें सुनिश्चित करना होगा कि सेना में जो लोग भर्ती होते हैं, वह भी एक पिता के पुत्र हैं. वह भी किसी पत्नी के पति है. किसी बच्चे के पिता है. मां के बच्चे है. उन सबों की सुरक्षा को हमें सुनिश्चित करना होगा.
ये भी पढ़ें- छठ पूजा के बाद ट्रेनों में वेटिंग से प्रवासी परेशान, कई ट्रेनों में नो रूम
ऐसी ताकतें जो मानवाधिकार के नाम पर आतंकवादियों को संरक्षण देती है या उन आतंकवादियों को पनपने देती हैं, उसे जड़ मूल से कठोरता के साथ समाप्त करना होगा. इसके लिए चाहे जो भी कदम उठाना पड़े उठाना चाहिए. यह आदत हमें एक संदेश देकर गई है कि हमें अपने पुत्रों की रक्षा के लिए सरकारी और वैधानिक तौर पर व्यवस्था के तौर पर कठोर से कठोर कदम उठाना चाहिए.
राकेश सिन्हा ने आगे कहा कि सरकार कोई भी हो शहीद के साथ पूरी सहानुभूति रखते हुए उनके परिजनों के सभी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास किया जाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि शहीद ऋषि के नाम पर एक शहीद द्वार का निर्माण के लिए उनके द्वारा प्रयास किया जायेगा.