ETV Bharat / city

बेगूसराय: बिजली विभाग की लापरवाही, करंट लगने से युवक की मौत - बीरपुर

इलाके के लोगों ने बताया कि एक दिन पहले रास्ते में बिजली का तार टूटकर गिर गया था. बिजली विभाग को इसकी सूचना भी दी थी. लेकिन बिजली मिस्त्री ने तार को वैसे ही छोड़ दिया. जिसकी चपेट में आकर अरविंद की मौत हो गई.

करंट लगने से युवक की मौत
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 9:09 AM IST

बेगूसराय: जिले के बीरपुर में बिजली विभाग की लापरवाही से एक युवक की जान चली गई. रविवार को रोड पर पड़े बिजली के तार की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने सड़क पर शव रख घंटों हंगामा काटा. हंगामें की सूचना पर पुलिस के साथ पहुंची मुखिया ने परिजनों को मुआवजे का आश्वासन देकर शांत कराया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

पानी में पड़ा था बिजली का तार
बीरपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 7 निवासी अरविंद महतों (32) की करंट में चिपककर मौत हो गई. घटना के वक्त अरविंद अपने घर के बगल में स्थित बांसवारी के बगल से बनी कच्ची सड़क से जा रहा था. जहां पानी में बिजली का तार टूटकर गिरा हुआ था. तार में करंट रहने के कारण युवक उसकी चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बतादें कि अरविंद अपने घर का अकेला कमाने वाला था. वह अपने पीछे पत्नी तीन बेटियों और एक बच्चे को छोड़ गया है.

करंट लगने से युवक की मौत

बिजली विभाग के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा
बिजली विभाग की लापरवाही से हुई युवक की मौत के बाद इलाके के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साए लोगों ने बेगूसराय-वीरपुर-संजात पथ को जाम कर घंटों हंगामा काटा और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इलाके के लोगों ने बताया कि एक दिन पहले रास्ते में बिजली का तार टूटकर गिर गया था. बिजली विभाग को इसकी सूचना भी दी थी. लेकिन बिजली मिस्त्री ने तार को वैसे ही छोड़ दिया. जिसकी चपेट में आकर अरविंद की मौत हो गई. वहीं, हंगामे की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अमर कुमार और मुखिया श्रुति गुप्ता ने परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम हटवाया. जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.

Begusarai
सड़क जाम कर हंगामा करते स्थानीय

बेगूसराय: जिले के बीरपुर में बिजली विभाग की लापरवाही से एक युवक की जान चली गई. रविवार को रोड पर पड़े बिजली के तार की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने सड़क पर शव रख घंटों हंगामा काटा. हंगामें की सूचना पर पुलिस के साथ पहुंची मुखिया ने परिजनों को मुआवजे का आश्वासन देकर शांत कराया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

पानी में पड़ा था बिजली का तार
बीरपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 7 निवासी अरविंद महतों (32) की करंट में चिपककर मौत हो गई. घटना के वक्त अरविंद अपने घर के बगल में स्थित बांसवारी के बगल से बनी कच्ची सड़क से जा रहा था. जहां पानी में बिजली का तार टूटकर गिरा हुआ था. तार में करंट रहने के कारण युवक उसकी चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बतादें कि अरविंद अपने घर का अकेला कमाने वाला था. वह अपने पीछे पत्नी तीन बेटियों और एक बच्चे को छोड़ गया है.

करंट लगने से युवक की मौत

बिजली विभाग के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा
बिजली विभाग की लापरवाही से हुई युवक की मौत के बाद इलाके के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साए लोगों ने बेगूसराय-वीरपुर-संजात पथ को जाम कर घंटों हंगामा काटा और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इलाके के लोगों ने बताया कि एक दिन पहले रास्ते में बिजली का तार टूटकर गिर गया था. बिजली विभाग को इसकी सूचना भी दी थी. लेकिन बिजली मिस्त्री ने तार को वैसे ही छोड़ दिया. जिसकी चपेट में आकर अरविंद की मौत हो गई. वहीं, हंगामे की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अमर कुमार और मुखिया श्रुति गुप्ता ने परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम हटवाया. जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.

Begusarai
सड़क जाम कर हंगामा करते स्थानीय
Intro:बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 7 निवासी अरविंद महतों की मौत बिजली का करंट लगने से हो गयी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने वीरपुर टमटम स्टैंड के पास शव को रख कर बेगूसराय- वीरपुर- संजात पथ को जाम कर दिया। Body:बताया जाता है कि अरविंद अपने घर के बगल में स्थित बांसवारी के बगल से बने कच्ची सड़क से जा रहा था। वहां पानी में पहले से बिजली का तार टूटकर गिरा हुआ था। जिसमें करंट रहने की वजह से वह इसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि एक दिन पहले बिजली का तार टूटकर गिर गया था। बिजली मिस्त्री द्वारा उक्त तार को वैसे ही छोड़ दिया गया था और बिजली सप्लाई कर दिया गया। लोग मुआवजा और बिजली विभाग पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम किया। थानाध्यक्ष अमर कुमार व मुखिया श्रुति गुप्ता ने घटनास्थल पर पहुंच कर उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन देकर जाम हटवाया और शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया।
बाईट- स्थानीय निवासी
बाईट- स्थानीय निवासीConclusion:।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.