बेगूसराय: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) कानून लागू है. इसके बावजूद पूरे प्रदेश में शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला बेगूसराय के बरौनी जंक्शन का है. जहां, ट्रेनों से (Liquor Recovered from Ganga Sagar Express) लगातार प्रतिबंधित दवा और शराब मिलने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में रेल पुलिस की छापेमारी के दौरान गंगा सागर एक्सप्रेस से 11 लीटर से ज्यादा शराब को जब्त किया है.
ये भी पढ़ें- कोलकाता से आकर पटना के होटल में कर रही थी शराब पार्टी, लड़के के साथ हुई गिरफ्तार
दरअसल, मंगलवार को रेल थाना बरौनी के विशेष छापेमारी टीम के पदाधिकारी जयराम एवं ट्रेन के मार्गरक्षी दल द्वारा रेलवे स्टेशन बरौनी के प्लेटफार्म संख्या 9 पर खड़ी ट्रेन संख्या 13185-गंगासागर एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान S-2 बोगी के शौचालय के पास पुलिस ने विदेशी शराब को जब्त किया है.
रेल पुलिस को ये कामयाबी उस वक्त मिली जब पुलिस ट्रेनों की जांच पड़ताल कर रही थी. इसी क्रम में गंगा सागर एक्सप्रेस की S-2 बोगी में रखे नीला रंग की बैग से 180ML की 54 टेट्रा पैक विदेशी शराब समेत 750ML की तीन बोतल विदेशी शराब जब्त हुआ है.
ये भी पढ़ें- रोहतास में शराबी अधिकारी पर पुलिस की नरमी, SP ने नगर थानाध्यक्ष को किया निलंबित
इस संबंध में बरौनी रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि, कुल 11.970 लीटर शराब लावारिस हालत में बरामद किया गया है. बताते चलें कि, हाल के दिनों में पुलिस की कार्रवाई में लगातार प्रतिबंधित दवा और शराब मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP