बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय (Begusarai District) जिले में दो दिनों के भीतर पुलिस को कई सफलता मिली है. इस दौरान अलग-अलग मामलों में चार लोगों को हथियार और मादक पदार्थ के तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से पांच हथियार और 50. 6 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. इसके अलावा 24 पेटी विदेशी शराब भी जप्त किया गया है.
इन्हें भी पढ़ें- बेगूसराय में एक शख्स की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने निकाली आंख
20 अक्टूबर को पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी जिले में हथियार तस्कर जुटने वाले हैं. उनका ठिकाना मटिहानी थानान्तर्गत बदलपुरा चौक के पास बताया गया था. इसके बाद बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार ने सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में विशेष कार्य बल का गठन किया. टीम ने बदलपुरा चौक के पास कार्रवाई कर तीन हथियार तस्करों को पांच देसी कट्टा एवं दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया.
इन्हें भी पढ़ें- राष्ट्रपति ने खादी मॉल से खरीदा कुर्ता पजामा, देश की प्रथम महिला ने खरीदी भागलपुरी सिल्क की साड़ी
वहीं गिरफ्तार अपराधियों में बेगूसराय लोहियानगर के रहने वाले रामबालक सहनी के पुत्र राजेश कुमार सहनी, मुंगेर जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टीका रामपुर के रहने वाले विजय यादव के पुत्र चंदन कुमार और खगड़िया जिला के मानसी थाना क्षेत्र के ठठ्ठा गांव के रहने वाले घोघी यादव के पुत्र अमरजीत कुमार शामिल हैं. इन सबों को जेल भेज दिया गया है. हथियार तस्करों की गिरफ्तारी करने वाले टीम में एसटीएफ के विकास कुमार, मटिहानी थानाध्यक्ष विवेक भारती मुख्य रूप से शामिल थे.
वहीं एक अन्य गुप्त सूचना के आधार पर 21 अक्टूबर की रात्रि मटिहानी थाना क्षेत्र के छितरौर चाक गांव में पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने चार सील बन्द पैकेट में 50.6 किलो ग्राम गांजा बरामद किया. यह बरामदी छितरौर के प्रमोद यादव के पुत्र बादल कुमार के घर के पीछे से की गई है.
मामले में आरोपी बादल कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर बादल को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है. यह कार्रवाई सदर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व की गई.
टीम में मटिहानी थानाध्यक्ष विवेकभारती, के अलावा दिनेश कुमार यादव, जितेन्द्र कुमार सहित कई सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. इसके अलावा मटिहानी थाना क्षेत्र के ही मटिहानी गांव से एक सूमो विक्टा पर से 24 पेटी (216 लीटर) विदेशी शराब भी बरामद किया गया है.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की जानकारी मिलती है, तो आप इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रुम के टॉल फ्री नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.