बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय (Begusarai) में पुलिस ने किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही चार अपराधियों को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. दरअसल, एक गुप्त सूचना के आधार पर तेघड़ा डीएसपी ने छापेमार कार्रवाई पिढौली गांव में की. पुलिस ने आरोपी सुमन कुमार के घर पर बुधवार को छापेमारी की, जहां कुछ अपराधी हथियार के साथ जमा थे और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में STF के हत्थे चढ़ा कुख्यात अपराधी पीयूष कुमार, लंबे समय से थी तलाश
तेघड़ा डीएसपी ने बताया कि 29 सितंबर को शाम 6:15 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी पिढौली स्थित सुमन कुमार के घर में एकत्रित होकर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.
सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष तेघड़ा संजय कुमार के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. जिसके बाद छापामारी टीम ने पिढौली स्थित सुमन कुमार के घर पर पहुंचकर घेराबंदी की, जिसकी भनक लगते ही कुछ अपराधी भागने लगे. जिसमें से चार अपराधी पकड़ लिये गये और कुछ अपराधी भागने में सफल हो गए.
ये भी पढ़ें- कलयुगी मां ने 15 सौ रुपये में किया दुधमुंही बच्ची का सौदा, फिर से वापस लेने के लिए कर रही बवाल
इस घटना में गिरफ्तार अपराधी सुमन कुमार राय, अमन कुमार उर्फ फेन्टा, सौरभ कुमार उर्फ पोलू, निकेश रंजन उर्फ ढिंडा को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. गिरफ्तार अपराधियों में सौरभ कुमार उर्फ पोलू और अमन कुमार उर्फ फेन्टा का आपराधिक इतिहास पहले से तेघड़ा थाना में दर्ज है. इनके पास से पुलिस ने तीन देसी कट्टे, एक पिस्तौल, तीन 315 बोर की गोली, एक प्रतिबंधित एके-47 की गोली, चार मोबाइल, एक 315 बोर का मिस फायर गोली और एक काले रंग की मोटरसाइकिल जब्त की है. फिलहाल, इन अपराधियों की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है.