ETV Bharat / city

किशोर को सेल्फी लेने के सनक पड़ी भारी.. नदी में डूबने से हुई मौत - etv bharat

बेगूसराय में डूबने से मौत (Death by Drowning in Begusarai) का मामला सामने आया है. वीरपुर थाना क्षेत्र के डीह सुलिईस गेट के पास युवक की गंडक नदी में डूबने से मौत हो गई. घंटों मशक्कत के बाद मृतक के शव को नदी से निकाला गया. पढ़े पूरी खबर..

बेगूसराय में डूबने से मौत
बेगूसराय में डूबने से मौत
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 9:05 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में किशोर की डूबने से मौत (Teenager drowns while taking selfie) हो गई. घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के डीह सुलिईस गेट के समीप की है. जहां गंडक नदी में सेल्फी लेने दौरान किशोर डूब गया. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी है. सूचना पाकर डीहपर पंचायत के मुखिया राजीव कुमार, ग्रामीण गौतम सहनी, अमर कुमार, विभूति कुमार समेत कई ग्रामीणों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद मृतक किशोर के शव को गंडक नदी से निकाला गया.

ये भी पढ़ें- नहाने के दौरान बूढ़ी गंडक नदी में 4 बच्चे डूबे.. 3 को लोगों ने सुरक्षित निकाला, एक की मौत

सेल्फी लेने के दौरान डूबा किशोर: मृतक किशोर की पहचान समस्तीपुर जिले के कासिमपुर निवासी 17 वर्षीय टोपस उर्फ राहुल के रूप में की गई है. घटना के संबंध में सुलिईस गेट की मरम्मती कार्य कर रहे मजदूरों ने बताया कि मृतक किशोर अपने पांच दोस्तों के साथ बाइक से गंडक नदी के पास पहुंचकर साउंड बजाकर सेल्फी ले रहा था. इसी दौरान पैर फिसलने से उक्त किशोर गहरे पानी में चला गया, जिससे उक्त किशोर की मौत नदी में डूबने से हो गई. घटना के बाद उसके सभी दोस्त बाइक पर सवार होकर भागने में सफल रहे.

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी: घटना की सूचना मिलते ही वीरपुर थानाध्यक्ष समरेन्द्र कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, इसके ननिहाल नागदह और पैतृक गांव समस्तीपुर जिले के कासिमपुर में मातमी सन्नाटा पसर गया है. मृतक 3 माह पहले अपने ननिहाल नागदह आया हुआ था.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में किशोर की डूबने से मौत (Teenager drowns while taking selfie) हो गई. घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के डीह सुलिईस गेट के समीप की है. जहां गंडक नदी में सेल्फी लेने दौरान किशोर डूब गया. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी है. सूचना पाकर डीहपर पंचायत के मुखिया राजीव कुमार, ग्रामीण गौतम सहनी, अमर कुमार, विभूति कुमार समेत कई ग्रामीणों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद मृतक किशोर के शव को गंडक नदी से निकाला गया.

ये भी पढ़ें- नहाने के दौरान बूढ़ी गंडक नदी में 4 बच्चे डूबे.. 3 को लोगों ने सुरक्षित निकाला, एक की मौत

सेल्फी लेने के दौरान डूबा किशोर: मृतक किशोर की पहचान समस्तीपुर जिले के कासिमपुर निवासी 17 वर्षीय टोपस उर्फ राहुल के रूप में की गई है. घटना के संबंध में सुलिईस गेट की मरम्मती कार्य कर रहे मजदूरों ने बताया कि मृतक किशोर अपने पांच दोस्तों के साथ बाइक से गंडक नदी के पास पहुंचकर साउंड बजाकर सेल्फी ले रहा था. इसी दौरान पैर फिसलने से उक्त किशोर गहरे पानी में चला गया, जिससे उक्त किशोर की मौत नदी में डूबने से हो गई. घटना के बाद उसके सभी दोस्त बाइक पर सवार होकर भागने में सफल रहे.

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी: घटना की सूचना मिलते ही वीरपुर थानाध्यक्ष समरेन्द्र कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, इसके ननिहाल नागदह और पैतृक गांव समस्तीपुर जिले के कासिमपुर में मातमी सन्नाटा पसर गया है. मृतक 3 माह पहले अपने ननिहाल नागदह आया हुआ था.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.