बेगूसराय: पुलिस की कार्यशैली को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बेगूसराय जिले के सभी थानों में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं. जिसकी मॉनिटरिंग जिले के एसपी से लेकर तमाम वरीय अधिकारी और पुलिस मुख्यालय में बैठे लोग करेंगे.
'सरकार और कोर्ट ने किया हस्तक्षेप'
बता दें कि अक्सर पुलिस पर आए दिन कई तरह के आरोप लगते रहते हैं. कई बार ऐसे मामले सच और झूठ भी साबित होते हैं. जिसमें पुलिस की बड़ी फजीहत होती है. इसपर सरकार और कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा है. ऐसे आरोपों से बचने और पारदर्शी पुलिसिंग के लिए अब राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले के सभी थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
सभी थानों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे
एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि सभी थानों में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं. कैमरे इस तरह लगाए गए हैं, जिससे थाने का कोई भी भाग अछूता ना रहे. खास बात ये है की सभी कैमरे मोबाइल के जरिए पुलिस के अधिकारियों और पुलिस मुख्यालय से कनेक्ट हैं. यानी कि कोई भी वरीय पुलिस अधिकारी किसी भी थाने की गतिविधियों की मॉनिटरिंग दूर बैठे भी कर सकता है.