ETV Bharat / city

बेगूसराय में ब्राह्मणों ने की जीतनराम मांझी के बयान की निंदा, सद्बुद्धि के लिए किया हवन - etv bharat

जीतनराम मांझी विवाद (Jitan Ram Manjhi Controversy) को लेकर अब बेगूसराय में भी सियासत गरमाने लगी है. मांझी के ब्राह्मणों को लेकर दिए बयान को लेकर शहर के प्रसिद्ध काली मंदिर में ब्राह्मणों ने एक बैठक बुलाकर उनकी निंदा की.

जीतनराम मांझी विवाद
जीतनराम मांझी विवाद
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 5:12 PM IST

बेगूसराय: पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने ब्राह्मणों को गाली दी (Jitan Ram Manjhi abused Brahmins) थी. जिसके बाद से लगातार उनका विरोध किया जा रहा है. बिहार के बेगूसराय जिले में ब्राह्मणों ने एक बैठक आहूत कर जीतन राम मांझी का विरोध (Brahmin Opposed Jitan Ram Manjhi) किया है. वहीं, उनकी सद्बुद्धि के लिए हवन किया और सनातन धर्म के पक्ष में नारे भी लगाए.

ये भी पढ़ें- जीतनराम मांझी विवाद: कांग्रेस ने कहा- 'NDA की शह पर दी गई ब्राह्मणों को गाली', BJP ने किया पलटवार

बैठक में जीतनराम मांझी के बयानों को लेकर काफी निंदा की गई. वहीं, दूसरी ओर ब्राह्मणों ने मुख्यमंत्री नीतीश को भी आड़े हाथों लेते हुए उनकी आलोचना की. गौरतलब है कि पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के द्वारा ब्राह्मणों के संबंध में अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था. काली मंदिर में ब्राह्मणों ने जीतनराम मांझी की सद्बुद्धि के लिए हवन किया और जीतनराम मांझी के विरोध में नारेबाजी भी की.

जीतन राम मांझी का विरोध

बता दें कि बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी अपने विवादित बयान को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं. मांझी ने एक सभा में ब्राह्मणों को लेकर अपशब्द कह दिए. इसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. इससे पहले भी जीतनराम मांझी अपने विवाद बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे थे. बीते दिनों उन्होंने भगवान राम को काल्पनिक बताते हुए नए विवाद को जन्म दिया था. उस दौरान उन्होंने कहा था कि राम तो काल्पनिक हैं. राम से कई गुणा बड़े रामायण के लेखक महर्षि वाल्मिकी थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बेगूसराय: पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने ब्राह्मणों को गाली दी (Jitan Ram Manjhi abused Brahmins) थी. जिसके बाद से लगातार उनका विरोध किया जा रहा है. बिहार के बेगूसराय जिले में ब्राह्मणों ने एक बैठक आहूत कर जीतन राम मांझी का विरोध (Brahmin Opposed Jitan Ram Manjhi) किया है. वहीं, उनकी सद्बुद्धि के लिए हवन किया और सनातन धर्म के पक्ष में नारे भी लगाए.

ये भी पढ़ें- जीतनराम मांझी विवाद: कांग्रेस ने कहा- 'NDA की शह पर दी गई ब्राह्मणों को गाली', BJP ने किया पलटवार

बैठक में जीतनराम मांझी के बयानों को लेकर काफी निंदा की गई. वहीं, दूसरी ओर ब्राह्मणों ने मुख्यमंत्री नीतीश को भी आड़े हाथों लेते हुए उनकी आलोचना की. गौरतलब है कि पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के द्वारा ब्राह्मणों के संबंध में अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था. काली मंदिर में ब्राह्मणों ने जीतनराम मांझी की सद्बुद्धि के लिए हवन किया और जीतनराम मांझी के विरोध में नारेबाजी भी की.

जीतन राम मांझी का विरोध

बता दें कि बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी अपने विवादित बयान को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं. मांझी ने एक सभा में ब्राह्मणों को लेकर अपशब्द कह दिए. इसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. इससे पहले भी जीतनराम मांझी अपने विवाद बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे थे. बीते दिनों उन्होंने भगवान राम को काल्पनिक बताते हुए नए विवाद को जन्म दिया था. उस दौरान उन्होंने कहा था कि राम तो काल्पनिक हैं. राम से कई गुणा बड़े रामायण के लेखक महर्षि वाल्मिकी थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.