बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय गोलीकांड (Begusarai Firing Incident) के विरोध में बीजेपी ने बुधवार को जिले में बंद और चक्का जाम का आह्वान किया है. केन्द्रीय मंत्री व बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह भी बुधवार को बेगूसराय पहुंचे और मृतक चंदन कुमार के अर्थी को कंधा दिया. वहीं इस घटना के विरोध में बीजेपी के कार्यकर्ता एनएच 31 पर पर बैठ गए है. बीजेप नेताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी (BJP Protest against Begusarai Firing Incident) की. इस दौरान सड़क पर टायर जलाकर मार्ग जाम किया गया.
ये भी पढ़ें: कहां हैं बेगूसराय का साइको किलर? : 11 लोगों को मारी थी गोली, विरोध में BJP का बंद
मृतक के घर पहुंचे गिरिराज सिंह: इससे पहले, केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से लोक सभा सांसद गिरिराज सिंह ने बेगूसराय पहुंच कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने से पहले नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि, बिहार में जब से यह महागठबंधन की सरकार बनी है तब से राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति ध्वस्त हो गई है.
'बिहार में जंगलराज रिटर्न' : गिरिराज सिंह ने बिहार में जंगलराज रिटर्न की बात कहते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले खुद जंगलराज कहा करते थे लेकिन महागठबंधन की सरकार बनने के बाद उन्होने जंगलराज की परिभाषा ही बदल दी है, अब वो इस जंगलराज को जनता राज बता रहे हैं क्योंकि उन्हे डर है कि वो सच बोलकर अगर इसे जंगल राज कहेंगे तो तेजस्वी यादव उन्हें गद्दी से उतार देंगे. उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री इसे जनता का राज बता रहे हैं तो उन्हे बताना चाहिए कि फिर जंगल राज किसे कहेंगे.
''बिहार में अपराधियों की सरकार है, राज्य के मंत्री अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं. उन्होंने सत्ता के लिए नीतीश कुमार पर बिहार में जंगलराज को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए आशंका जताई कि अगर यही माहौल रहा तो फिर बिहार में बेगूसराय जैसी आपराधिक घटना रोज होगी.'' - गिरिराज सिंह, केन्द्रीय मंत्री
बेगूसराय गोलीकांड में सात पुलिस सस्पेंड: बिहार के बेगूसराय में बीते मंगलवार को हुई गोलीबारी मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने सात पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इन सभी पुलिस के जवानों को गश्ती के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया गया है. दरअसल मंगलवार को एक साइको किलर ने अलग-अलग जगहों पर 11 लोगों को गोली मारी, जिसमें एक की मौत हो गई और 10 लोग घायल हुए थे. इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.
"सभी को मैने सस्पेंड कर दिया है. कुछ थाने हैं जहां पर दो जगहों पर गोली चली है. वहीं, कई थाने हैं जहां पर एक जगह गोली चली है. डॉक्टर से बात करने पर पता चला है कि जो गोली चली है वो कट्टे से चलाया गया है. सभी एंगल से जांच की जा रही है. अपराधी जिले के आसपास से भी हो सकते हैं. पहली गोली बछवाड़ा में चली है. अंतिम गोली चकिया में चली है. हमारी टीम अभी जांच कर रही है. जो हमलोगों को सीसीटीवी फुटेज मिला है उसमें गाड़ी के नंबर स्पष्ट नहीं दिख रहा है. हमलोग रास्ते की चेकिंग करा रहे हैं."- योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय
ये भी पढ़ें: बेगूसराय गोलीकांड : जेडीयू बोली- जल्द सलाखों के पीछे होंगे अपराधी