बेगूसराय: जमीनी विवाद में दोनों पैर से दिव्यांग एक युवती के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जिले के बनवारीपुर पंचायत के चकदुल्लन गांव में दबंगों ने एक दिव्यांग लड़की और उसके परिवार के तीन सदस्यों की जमकर पिटाई की.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, दबंगों ने पीड़ित परिवार के बनाए गए इंदिरा आवास को तोड़ दिया. इसको लेकर दंबंगों और पीड़ित परिवार में सालों से विवाद चल रहा था. इसी को लेकर दबंगों ने उन लोगों की पिटाई भी की. परिवार का आरोप है कि कुछ दिन पहले 11 लोगों ने घर में घुसकर उनलोगों के साथ लाठी-डंडे से मारपीट की घटना को अंजाम दिया था.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल, पीड़ित दिव्यांग युवती का बेगूसराय सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस संबंध में पीड़ित परिवार ने भगवानपुर थाने में 11 लोगो के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- पटना: अशोक राजपथ पर कई गाड़ियों को फूंका गया, छावनी में तब्दील हुआ पूरा इलाका