बेगूसराय: जिले में दिनकर विश्वविद्यालय बनाने की मांग को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एआइएसएफ की ओर से श्रीकृष्ण महिला कॉलेज में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अमीन हमजा ने कहा कि बेगूसराय जिला छात्रों के अनुपात में विश्वविद्यालय की अर्हता रखती है. जीते हुए जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैये की वजह से इस जिले के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है. बेगूसराय में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की लड़ाई की शुरुआत हमारे संगठन ने सबसे पहले की. इसी कड़ी में सदस्यता सह हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई है.
मौके पर अमीन हमजा ने कहा किइस अभियान में जितने भी छात्र संगठन शामिल हो रहे हैं, उनका हमारा संगठन तहे दिल से स्वागत करता है. हमारा संगठन बुधवार को रामधारी सिंह दिनकर के जयंती के मौके पर पूरे जिले भर के छात्र दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की मांग को लेकर सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप पर ट्रेंड करेंगे. इस मौके पर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के सदस्यता सह हस्ताक्षर अभियान का उद्घाटन किया गया है.
आगे भी जारी रहेगी लड़ाई- एआईएसएफ
एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ने कहा कि बेगूसराय में दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की लड़ाई को हमारा संगठन और तेज करेगा. श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष सह संगठन की जिला छात्रा संयोजिका अप्सरा कुमारी और मिथिला विश्वविद्यालय सहसंयोजिका सोनी कुमारी ने संयुक्त रूप से कहा कि बेगूसराय के अंदर दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय का सबसे बड़ा रोड़ा बेगूसराय के जीते हुए जनप्रतिनिधि हैं. बेगूसराय के तमाम जीते हुए जनप्रतिनिधियों से हमारा अपील है कि अर्हता रखने वाले बेगूसराय जिले को दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की सिफारिश सरकार से करें. उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई शुरू, स्नातक कॉमर्स की पढ़ाई शुरू सहित विभिन्न सवालों को लेकर महाविद्यालय से विश्वविद्यालय तक लड़ाई लड़ने का काम हमारी छात्रा कमेटी करेगी.
सोशल मीडिया का लिया जाएगा सहारा
वहीं, ताइक्वांडो के खिलाड़ी कैसर रेहान ने कहा कि दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय के सवाल पर कल राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती के मौके पर जिले भर के लगभग 40000 छात्र सोशल मीडिया पर इस मांग को ट्रेंड करेंगे. बता दें कि अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय में दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय के सवाल पर छात्राओं को एकत्रित कर हस्ताक्षर अभियान सह संगठन का सदस्यता अभियान चलाया. इस दौरान छात्राओं ने भी बेगूसराय में दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग को दोहराया. कार्यक्रम के मौके पर रश्मि कुमारी, साबरीन, सदफ, नेहा परवीन, पूजा कुमारी, आरती कुमारी, गुलअफशा प्रवीण, शाहीन खातून, सोनम कुमारी, मुसर्रत खातून, दीपा कुमारी, सोनम कुमारी, सबा खातून सहित दर्जनों छात्राओं ने दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की मांग सरकार से की.