ETV Bharat / city

बेगूसराय में अलग-अलग जगहों में डूबने से 8 की मौत, 2 की हालत गंभीर

बेगूसराय में रविवार का दिन बड़ा ही दुखद रहा. जिले में अलग-अलग घटनाओं में डूबने से 8 लोगों की मौत हो गई. इन दौरान 5 बच्चे, 2 पुरुष और एक महिला की मौत हुई. एक ही दिन जिले में इतनी मौत ने लोगों का दिल दहला दिया.

मौत
author img

By

Published : Nov 10, 2019, 9:46 PM IST

बेगूसराय: जिले में अलग-अलग हादसे में 10 लोगों के डूबने की खबर सामने आई है. इनमें से 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पहली घटना गढ़पुरा थाना की है, जिसमें एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के 3 अलग-अलग घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई है.

गढ़पुरा इलाके की घटना
बेगूसराय में 2 प्रखंडों के अलग-अलग स्थानों पर डूबने से मौत की घटना ने लोगों को दहला दिया है. गढ़पुरा इलाके में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों और एक औरत की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतकों की पहचान गढ़पुरा के सहारा चोर के स्थानीय दिनेश दास के बच्चे 22 वर्षीय सोनी देवी, 15 वर्षीय सुलेखा कुमारी, 13 वर्षीय सुमित कुमार और संजीव दास की बेटी 15 वर्षीय खुशबू कुमारी के रूप में हुई.

अलग-अलग घटनाओं में डूबने से मौत

भगवानपूर इलाके की घटना
भगवानपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में बलान नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से 2 लड़की, एक लड़के और एक अधेर व्यक्ति की मौत हो गई. मृतकों की पहचान मोजहिदपुर गांव निवासी मो. अली हसन की 13 वर्षीय पुत्री गुड़िया खातून, तेघड़ा अयोध्या टोल के मो. अनिश की 10 वर्षीय पुत्री हेना प्रवीण, मानोपुर के अनिल साह के 14 वर्षीय पुत्र लक्की कुमार, दामोदरपुर के दिलचन मल्लिक के 24 वर्षीय दामाद संतोष मल्लिक के रूप में हुई. एक ही दिन जिले में इतनी मौत ने लोगों का दिल दहला दिया है.

बेगूसराय: जिले में अलग-अलग हादसे में 10 लोगों के डूबने की खबर सामने आई है. इनमें से 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पहली घटना गढ़पुरा थाना की है, जिसमें एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के 3 अलग-अलग घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई है.

गढ़पुरा इलाके की घटना
बेगूसराय में 2 प्रखंडों के अलग-अलग स्थानों पर डूबने से मौत की घटना ने लोगों को दहला दिया है. गढ़पुरा इलाके में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों और एक औरत की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतकों की पहचान गढ़पुरा के सहारा चोर के स्थानीय दिनेश दास के बच्चे 22 वर्षीय सोनी देवी, 15 वर्षीय सुलेखा कुमारी, 13 वर्षीय सुमित कुमार और संजीव दास की बेटी 15 वर्षीय खुशबू कुमारी के रूप में हुई.

अलग-अलग घटनाओं में डूबने से मौत

भगवानपूर इलाके की घटना
भगवानपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में बलान नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से 2 लड़की, एक लड़के और एक अधेर व्यक्ति की मौत हो गई. मृतकों की पहचान मोजहिदपुर गांव निवासी मो. अली हसन की 13 वर्षीय पुत्री गुड़िया खातून, तेघड़ा अयोध्या टोल के मो. अनिश की 10 वर्षीय पुत्री हेना प्रवीण, मानोपुर के अनिल साह के 14 वर्षीय पुत्र लक्की कुमार, दामोदरपुर के दिलचन मल्लिक के 24 वर्षीय दामाद संतोष मल्लिक के रूप में हुई. एक ही दिन जिले में इतनी मौत ने लोगों का दिल दहला दिया है.

Intro:बेगूसराय में आज का दिन काला दिन साबित हुआ है जब अलग-अलग हादसे में 10 लोग डूबे गए । इस घटना मेंजह आठ की मौत हो गई वही दो की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है । पहली घटना जहां गढ़पुरा थाना इलाके के सहारा चोर की है जो एक ही परिवार के डूबने से 4 लोगों की मौत हो गई है वहीं भगवानपुर इलाके में तीन अलग-अलग घटनाओं में 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई है । मोती इन घटनाओं से बेगूसराय दहल गया है।
Body:भियो-बेगूसराय के आज दो प्रखंडों के बिभिन्य स्थानों पर डूबने की घटनाओं ने लोगो को दहला दिया है । पहली घटना गढ़पुरा इलाके में घटी जहा एक ही परिवार के पांच लोग डूब गए , जहा चार की मार घयत्न स्थल पर हि हो गई वही एक जिन्दगी और मौत से जूझ रहा है । मरने वालो में बेगुसराय के गढ़पुरा में डूबने से मरने वाले में 22 बर्षीय सोनी देवी पिता दिनेश दास
15 वर्षीय सुलेखा कुमारी पिता दिनेश दास
13 वर्षीय सुमित कुमार पिता दिनेश दास
खुशबू कुमारी 15 - संजीव दास शामिल है ।वही भगवानपुर के थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग पंचायत के गांवों मे रविवार को बलान नदी में स्नान करने के क्रम में डूबने से दो लड़की,एक लड़का एवं एक अधेड़ ब्यक्ति की डूबने मौत हो गई , प्राप्त जानकारी के अनुसार बनबारीपुर पंचायत के मुजाहिदपुर मे बलान नदी में स्नान करने के क्रम में मोजहिद पुर गांव निवासी मो अली हसन की 13 वर्षीय पुत्री गुड़िया खातून ,एवं तेघड़ा अयोध्या टोल के मो अनिश की 10 वर्षीय पुत्री हेना प्रवीण की डूबने से मौत हो गई , हेना प्रवीण अपने ननिहाल आई हुई थी इसी क्रम में यह घटना हो गई ,वही मानोपुर बलान नदी के भदैया घाट में स्नान करने के क्रम में अनिल साह के 14 वर्षीय पुत्र लक्की कुमार की डूबने से मौत हो गई ,साथ ही दामोदरपुर पुरानी बलान नदी घाट में दामोदरपुर निवासी दिलचन मल्लिक के 24 वर्षीय दामाद संतोष मल्लिक के डूबने से मौत हो गई ,संतोष मल्लिक अपने ससुराल आया हुआ था , इन घटनाओं से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया , मानोपुर में मृतक लक्की का 15 नम्बर को सिमरिया में मुंडन था जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई थी पर इस घटना से मातम छा गया है ।
बाइट - परिजन
बाइट_ परिजन
पीटीसी पवन बंधु सिन्हाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.