ETV Bharat / business

अपने UPI से कर सकेंगे 5 लाख तक का पेमेंट, RBI ने बढ़ाई लिमिट - make payment up to Rs 5 lakh through your UPI

भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से बड़ा ऐलान किया गया है. अब अस्पताल में इलाज, कॉलेज में दाखिले के लिए यूपीआई से कर सकेंगे पांच लाख रुपये तक का पेमेंट. कैसे कर सकेंगे इसके लिए पढ़ें पूरी खबर...(RBI increased UPI limit, Payment through upi, upi new update, rbi new update)

RBI increased UPI limit
UPI से कर सकेंगे 5 लाख तक का पेमेंट
author img

By PTI

Published : Dec 8, 2023, 1:15 PM IST

Updated : Dec 9, 2023, 6:35 PM IST

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लोगों को राहत देते हुए शुक्रवार को अस्पतालों में इलाज और शैक्षणिक संस्थानों में दाखिले के लिए लोकप्रिय भुगतान मंच यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) के जरिये पेमेंट की सीमा एक बार में एक लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी है. इस पहल का मकसद चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में भुगतान को लेकर यूपीआई का इस्तेमाल बढ़ाना है.

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए शुक्रवार को कहा कि अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों के लिए यूपीआई के जरिये भुगतान की सीमा को मौजूदा के एक लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने का निर्णय किया गया है. केंद्रीय बैंक के अनुसार, इस बारे में जल्दी ही अलग से निर्देश जारी किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि कुछ कैटेगरी को छोड़कर यूपीआई के जरिये पेमेंट की सीमा एक लाख रुपये निर्धारित है. जिन कैटेगरी को पहले से छूट है, उसमें पूंजी बाजार (संपत्ति प्रबंधन कंपनी, ब्रोकिंग, म्यूचुअल फंड आदि), क्रेडिट कार्ड पेमेंट, लोन रिर्टन, ईएमआई, बीमा आदि शामिल हैं. इन मामलों में यूपीआई के जरिये पेमेंट की सीमा दो लाख रुपये है.

केंद्रीय बैंक ने पूर्व में खुदरा प्रत्यक्ष योजना (आरडीएस) और आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) के लिये आवेदन को लेकर यूपीआई के तहत पेमेंट की सीमा बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया था. आरबीआई की खुदरा प्रत्यक्ष योजना के तहत व्यक्तिगत निवेशकों को सरकारी प्रतिभूतियों में बिना मध्यस्थों के निवेश की अनुमति है.

ये भी पढ़ें-

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लोगों को राहत देते हुए शुक्रवार को अस्पतालों में इलाज और शैक्षणिक संस्थानों में दाखिले के लिए लोकप्रिय भुगतान मंच यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) के जरिये पेमेंट की सीमा एक बार में एक लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी है. इस पहल का मकसद चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में भुगतान को लेकर यूपीआई का इस्तेमाल बढ़ाना है.

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए शुक्रवार को कहा कि अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों के लिए यूपीआई के जरिये भुगतान की सीमा को मौजूदा के एक लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने का निर्णय किया गया है. केंद्रीय बैंक के अनुसार, इस बारे में जल्दी ही अलग से निर्देश जारी किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि कुछ कैटेगरी को छोड़कर यूपीआई के जरिये पेमेंट की सीमा एक लाख रुपये निर्धारित है. जिन कैटेगरी को पहले से छूट है, उसमें पूंजी बाजार (संपत्ति प्रबंधन कंपनी, ब्रोकिंग, म्यूचुअल फंड आदि), क्रेडिट कार्ड पेमेंट, लोन रिर्टन, ईएमआई, बीमा आदि शामिल हैं. इन मामलों में यूपीआई के जरिये पेमेंट की सीमा दो लाख रुपये है.

केंद्रीय बैंक ने पूर्व में खुदरा प्रत्यक्ष योजना (आरडीएस) और आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) के लिये आवेदन को लेकर यूपीआई के तहत पेमेंट की सीमा बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया था. आरबीआई की खुदरा प्रत्यक्ष योजना के तहत व्यक्तिगत निवेशकों को सरकारी प्रतिभूतियों में बिना मध्यस्थों के निवेश की अनुमति है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 9, 2023, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.