ETV Bharat / business

अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा रिलांयस का शेयर, जानिए कितना दिया रिटर्न - बाजार पूंजीकरण भी 11 लाख करोड़ के करीब

जियो में एक के बाद एक 10 निवेश से रिलायंस कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिला. रिलायंस इंडस्ट्रीज मंगलवार को खुलते ही 1,648.55 रुपये तक उछल गया जो कि इसका सर्वकालिक उच्च स्तर है. शेयरों में उछाल से रिलांयस का बाजार पूंजीकरण भी 11 लाख करोड़ के करीब पहुंच गया.

अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा रिलांयस का शेयर, जानिए कितना दिया रिटर्न
अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा रिलांयस का शेयर, जानिए कितना दिया रिटर्न
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 12:38 PM IST

नई दिल्ली: देश की सबसे प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण मंगलवार को करीब 11 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर रिलायंस का शेयर सर्वकालिक उच्च स्तर 1,648.55 रुपये पर पहुंच गया.

बाजार की रपटों के अनुसार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के 2.45 करोड़ शेयर सूचीबद्ध हैं. इस तरह कंपनी का बाजार पूंजीकरण 10 लाख 98 हजार करोड़ रुपये के पास पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें- सुनिश्चित रिटर्न वाले म्यूचुअल फंड में हुआ बंपर निवेश

बाजार पूंजीकरण के इस स्तार को छूने वाली यह पहली भारतीय कंपनी है. कंपनी के राइट्स इश्यू भी सोमवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुए. कंपनी ने इन्हें आंशिक भुगतान के अधार पर जारी आवंटित किया था.

उल्लेखनीय है कि कंपनी ने राइट्स इश्यू के तहत शेयरधारकों को 15 शेयरों पर एक शेयर आवंटित करने की पेशकश की थी. राइट्स शेयर के लिए प्रति शेयर 1257 रुपये का मूल्य रखा गया था. आवेदन पत्र के साथ शेयरधारकों को 25 फीसदी यानी 314.25 रुपये चुकाने थे. बाकी बची रकम 2 किस्तों में चुकानी है.

आंशिक मूल्य वाले राइट्स शेयर का भाव 690 रुपये प्रति शेयर पर खुला और 710.65 रुपये के उच्चतम स्तर को छू गया. बाजार बंद होने पर इसका भाव 698 रुपये प्रति शेयर रहा.

रिलायंस ने कब कितना दिया रिटर्न

  • जनवरी 2020: -6.76 प्रतिशत
  • फरवरी 2020: -5.88 प्रतिशत
  • मार्च 2020: -16.17 प्रतिशत
  • अप्रैल 2020: 31.63 प्रतिशत
  • मई 2020: 0.84 प्रतिशत
  • जून 2020: 10.26 प्रतिशत (आंकड़े 16 जून तक)

नई दिल्ली: देश की सबसे प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण मंगलवार को करीब 11 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर रिलायंस का शेयर सर्वकालिक उच्च स्तर 1,648.55 रुपये पर पहुंच गया.

बाजार की रपटों के अनुसार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के 2.45 करोड़ शेयर सूचीबद्ध हैं. इस तरह कंपनी का बाजार पूंजीकरण 10 लाख 98 हजार करोड़ रुपये के पास पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें- सुनिश्चित रिटर्न वाले म्यूचुअल फंड में हुआ बंपर निवेश

बाजार पूंजीकरण के इस स्तार को छूने वाली यह पहली भारतीय कंपनी है. कंपनी के राइट्स इश्यू भी सोमवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुए. कंपनी ने इन्हें आंशिक भुगतान के अधार पर जारी आवंटित किया था.

उल्लेखनीय है कि कंपनी ने राइट्स इश्यू के तहत शेयरधारकों को 15 शेयरों पर एक शेयर आवंटित करने की पेशकश की थी. राइट्स शेयर के लिए प्रति शेयर 1257 रुपये का मूल्य रखा गया था. आवेदन पत्र के साथ शेयरधारकों को 25 फीसदी यानी 314.25 रुपये चुकाने थे. बाकी बची रकम 2 किस्तों में चुकानी है.

आंशिक मूल्य वाले राइट्स शेयर का भाव 690 रुपये प्रति शेयर पर खुला और 710.65 रुपये के उच्चतम स्तर को छू गया. बाजार बंद होने पर इसका भाव 698 रुपये प्रति शेयर रहा.

रिलायंस ने कब कितना दिया रिटर्न

  • जनवरी 2020: -6.76 प्रतिशत
  • फरवरी 2020: -5.88 प्रतिशत
  • मार्च 2020: -16.17 प्रतिशत
  • अप्रैल 2020: 31.63 प्रतिशत
  • मई 2020: 0.84 प्रतिशत
  • जून 2020: 10.26 प्रतिशत (आंकड़े 16 जून तक)

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.