ETV Bharat / business

म्यूचुअल फंड कंपनियों ने सितंबर में 3.45 लाख फोलियो जोड़े

म्यूचुअल फंड कंपनियों के पास फोलियो की सख्या 8.56 करोड़ पर पहुंच गई है. सितंबर में 3.45 लाख निवेशक खाते जोड़े हैं.

author img

By

Published : Oct 24, 2019, 5:45 PM IST

म्यूचुअल फंड कंपनियों ने सितंबर में 3.45 लाख फोलियो जोड़े

नई दिल्ली: म्यूचुअल फंड उद्योग ने सितंबर में 3.45 लाख निवेशक खाते जोड़े हैं. इस तरह म्यूचुअल फंड कंपनियों के पास फोलियो की सख्या 8.56 करोड़ पर पहुंच गई है.

इससे पहले उद्योग में अगस्त में 4.8 लाख और जुलाई में 10 लाख नए फोलियो जोड़े थे. फोलियो व्यक्तिगत निवेशक खातों को दिया जाने वाला नंबर होता है. एक निवेशक के कई फोलियो हो सकते है.

एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार सितंबर के अंत तक 44 म्यूचुअल फंड कंपनियों के पास फोलियो की संख्या बढ़कर 8,56,26,244 पर पहुंच गई, जो अगस्त के अंत तक 8,52,81,222 थी.

ये भी पढ़ें- चुनावी नतीजों के बीच गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, वोडाफोन आईडिया 26% नीचे

इस तरह सितंबर में फोलियो की संख्या में 3.45 लाख का इजाफा हुआ. जुलाई में फोलियो की कुल संख्या 8.48 करोड़, जून में 8.38 करोड़, मई में 8.32 करोड़ और अप्रैल में 8.27 करोड़ थी.

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि फोलियो की संख्या में बढ़ोतरी से पता चलता है कि निवेशक बाजार में उतार-चढ़ाव से प्रभावित नहीं हैं. इसके अलावा निवेशक म्यूचुअल फंड योजनाओं से जुड़े बाजार जोखिमों के बारे में भी समझते हैं.

नई दिल्ली: म्यूचुअल फंड उद्योग ने सितंबर में 3.45 लाख निवेशक खाते जोड़े हैं. इस तरह म्यूचुअल फंड कंपनियों के पास फोलियो की सख्या 8.56 करोड़ पर पहुंच गई है.

इससे पहले उद्योग में अगस्त में 4.8 लाख और जुलाई में 10 लाख नए फोलियो जोड़े थे. फोलियो व्यक्तिगत निवेशक खातों को दिया जाने वाला नंबर होता है. एक निवेशक के कई फोलियो हो सकते है.

एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार सितंबर के अंत तक 44 म्यूचुअल फंड कंपनियों के पास फोलियो की संख्या बढ़कर 8,56,26,244 पर पहुंच गई, जो अगस्त के अंत तक 8,52,81,222 थी.

ये भी पढ़ें- चुनावी नतीजों के बीच गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, वोडाफोन आईडिया 26% नीचे

इस तरह सितंबर में फोलियो की संख्या में 3.45 लाख का इजाफा हुआ. जुलाई में फोलियो की कुल संख्या 8.48 करोड़, जून में 8.38 करोड़, मई में 8.32 करोड़ और अप्रैल में 8.27 करोड़ थी.

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि फोलियो की संख्या में बढ़ोतरी से पता चलता है कि निवेशक बाजार में उतार-चढ़ाव से प्रभावित नहीं हैं. इसके अलावा निवेशक म्यूचुअल फंड योजनाओं से जुड़े बाजार जोखिमों के बारे में भी समझते हैं.

Intro:Body:

News


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.