अहमदाबाद: केंद्रीय संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने बुधवार को कहा कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर में गिरावट एक अस्थायी रुख है.
उन्होंने कहा कि भविष्य में चीजें सुधरेंगी क्योंकि भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है.
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पांच प्रतिशत की जीडीपी की वृद्धि दर के बारे में प्रसाद ने कहा कि स्थानीय के अलावा वैश्विक कारक भी इसके लिए जिम्मेदार हैं.
ये भी पढ़ें- शुरुआती बढ़त के बाद लुढ़के भारतीय शेयर बाजार
उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है. मुद्रास्फीति 3.15 प्रतिशत पर है, राजकोषीय घाटा 3.4 प्रतिशत है. हमने दोनों को नियंत्रण में रखा है.