मुंबई: देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2,312.02 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ हुआ है. बैंक की आय बढ़ने और फंसे कर्ज की राशि में कमी आने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है.
एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक को 4,875.85 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. शेयर बाजार को भेजी सूचना में बैंक ने यह जानकारी देते हुये कहा है कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से जून की पहली तिमाही के दौरान एकल आय बढ़कर 70,653.23 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक की एकल आय 65,492.67 करोड़ रुपये रही थी.
ये भी पढ़ें- जुलाई में जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये के पार
आलोच्य तिमाही में बैंक की गैर- निष्पादित राशि (एनपीए) उसके कुल कर्ज के मुकाबले घटकर 7.53 प्रतिशत रह गई. एक साल पहले जून अंत में यह अनुपात 10.69 प्रतिशत पर रहा था. इसी प्रकार जून में समाप्त तिमाही के दौरान शुद्ध एनपीए कम होकर 3.07 प्रतिशत रह गया जो कि एक साल पहले इसी अवधि के दौरान 5.29 प्रतिशत रहा था.