ETV Bharat / business

उत्तर प्रदेश में हजारों करोड़ रुपये का निवेश करेंगे उद्योग जगत के दिग्गज - Chief Yogi Adityanath

उद्योग जगत की हस्तियों ने उत्तर प्रदेश को निवेश का पसंदीदा स्थल बताते हुए आने वाले समय में बड़ी परियोजनाओं के साथ राज्य में हजारों करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया. उद्योग जगत की नामचीन हस्तियां रविवार को यहां दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान अपने विचार व्यक्त कर रही थीं.

भारत को पांच हजार अरब डालर डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में उत्तर प्रदेश की होगी बड़ी भूमिका: योगी
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 3:22 PM IST

Updated : Jul 28, 2019, 4:53 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित की जा रही दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 65 हजार करोड़ की 292 परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया. गृहमंत्री अमित शाह ने लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन किया. समारोह में शामिल होने के लिए देश के कई बड़े उद्योगपति भी लखनऊ पहुंचे.

इस मौके पर उद्योग जगत की हस्तियों ने उत्तर प्रदेश को निवेश का पसंदीदा स्थल बताते हुए आने वाले समय में बड़ी परियोजनाओं के साथ राज्य में हजारों करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया. उद्योग जगत की नामचीन हस्तियां रविवार को यहां दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान अपने विचार व्यक्त कर रही थीं.

अमित शाह- निवेश से आर्थिक गतिविधियां और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे

उत्तर प्रदेश में हजारों करोड़ रुपये का निवेश करेंगे उद्योग जगत के दिग्गज
अमित शाह


गृह मंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हम देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाएंगे. इससे पहले उन्होंने 65 हजार करोड़ के 290 नए प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि देश में सबसे पहले इंवेस्टर्स समिट की शुरूआत गुजरात में हुई लेकिन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली इंवेस्टर्स समिट में साइन हुए एमओयू की 25 प्रतिशत योजनाएं इतने कम समय में धरातल पर उतारी हैं.

योगी आदित्यनाथ- बैंगलौर व हैदराबाद की तरह आईटी हब बनेगा उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में हजारों करोड़ रुपये का निवेश करेंगे उद्योग जगत के दिग्गज
योगी आदित्यनाथ


योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने इस वर्ष निर्यात में अब तक की सबसे अधिक 28 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. उन्होंने कहा, 65,000 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं से उत्तर प्रदेश के तीन लाख युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है. योगी ने कहा कि उन्होंने 16 फोकस सेक्टर की पॉलिसी बनाईं हैं, इनके अलावा तीन सेक्टरों की और पॉलिसी जल्द ही आपके सामने आएगी.

उद्योगपतियों ने किया निवेश का वादा, कही ये बातें

एन चंद्रशेखरन- इस्टर्न यूपी के किसानों के उत्थान के लिए कर रहें काम

उत्तर प्रदेश में हजारों करोड़ रुपये का निवेश करेंगे उद्योग जगत के दिग्गज
एन चंद्रशेखरन


टाटा सन्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि यूपी में टाटा मोटर और टीसीएस है. इसके साथ ही नोएडा और वाराणसी में रिटेल कंपनी टाइटन और वेस्टसाइट है. हम यूपी में बहुत संभावनाएं देख रहे हैं. हम यहां अपना विस्तार जारी रखेंगे. हमारा कैंसर सेंटर भी फरवरी में चालू हो गया है. इसके साथ ही हम पूर्वी यूपी में हमारा काम चल रहा है.

गौतम अडानी- डिफेंस कॉरिडोर में भी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएंगे

उत्तर प्रदेश में हजारों करोड़ रुपये का निवेश करेंगे उद्योग जगत के दिग्गज
गौतम अडानी


गौतम ने कहा कि अडानी ग्रुप उत्तर प्रदेश के पावर प्रोजेक्ट में पांच हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा. उन्होंने कहा कि हम यूपी में मल्टी मॉडल रिवर टर्मिनल वाराणसी व कच्ची घानी तेल प्लांट लगाएंगे. उन्होंने डिफेंस कॉरिडोर में भी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की बात कही.

अहमद अल शेख- स्नैक्स संयंत्र लगाने पर 514 करोड़ रुपये का निवेश करेगी पेप्सिको

उत्तर प्रदेश में हजारों करोड़ रुपये का निवेश करेंगे उद्योग जगत के दिग्गज
अहमद अल शेख


खाद्य एवं पेय उत्पादों का कारोबार करने वाली कंपनी पेप्सिको उत्तर प्रदेश में एक नया स्नैक्स संयंत्र लगाने पर अगले तीन साल में 514 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इससे 1,500 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसरों का सृजन होगा. पेप्सिको इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अहमद अल शेख ने कहा, "पेप्सिको अपने खाद्य एवं बेवरेज कारोबार को आगे बढ़ाने को प्रतिबद्ध है. अगले कुछ साल के दौरान हमारा अपने स्नैक्स कारोबार को दोगुना करने का लक्ष्य है."

यूसुफ अली- लखनऊ में दो हजार करोड़ का निवेश करेगा लूलू ग्रुप

उत्तर प्रदेश में हजारों करोड़ रुपये का निवेश करेंगे उद्योग जगत के दिग्गज
यूसुफ अली


लूलू ग्रुप के चेयरमैन यूसुफ अली ने कहा कि ग्रुप लखनऊ में दो हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा. जिससे 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.उन्होंने यूपी में फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने का वादा किया. लूलू ग्रुप लखनऊ में दो हजार करोड़ का शॉपिंग मॉल बना रहा है. इसके बाद नोएडा व वाराणसी में भी मॉल बनाएगा.

नरेश त्रेहन- लखनऊ में एक हजार बेड का अस्पताल बनाएगा मेदांता ग्रुप

उत्तर प्रदेश में हजारों करोड़ रुपये का निवेश करेंगे उद्योग जगत के दिग्गज
नरेश त्रेहन


मेदांता के चेयरमैन नरेश त्रेहन ने कहा कि 15 अक्टूबर को हम लखनऊ में 1000 बेड का अस्पताल शुरू करेंगे. इससे 13 से 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि लखनऊ के बाद वाराणसी और प्रयागराज में भी मेदांता ग्रुप अस्पताल खोलेगा.

एचसी हान्ग- सैमसंग के कारखाने को 'निर्यात केंद्र' में तब्दील किया जाएगा

उत्तर प्रदेश में हजारों करोड़ रुपये का निवेश करेंगे उद्योग जगत के दिग्गज
एचसी हान्ग


सैमसंग इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एचसी हान्ग ने घोषणा की कि नोएडा स्थित सैमसंग के कारखाने को 'निर्यात केंद्र' में तब्दील किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कार्यबल प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है इसलिए उत्पादन की दृष्टि से ये एक बहुत बड़ा डेस्टिनेशन (गंतव्य) प्रदेश है.

सुधीर मेहता- यूपी में 6 हजार करोड़ निवेश करेगा टॉरेंट समूह

उत्तर प्रदेश में हजारों करोड़ रुपये का निवेश करेंगे उद्योग जगत के दिग्गज
सुधीर मेहता


टॉरेंट समूह के चेयरमैन सुधीर मेहता ने ऐलान किया कि उनका समूह उत्तर प्रदेश में 6 हजार करोड़ रूपये से अधिक का निवेश करेगा. इसमें पाइप्ड नैचुरल गैस (पीएनजी) नेटवर्क के लिए 3 हजार करोड़ रुपये का निवेश शामिल है.

संदीप सोमानी- 24 घंटे बिजली देने के वादे के बाद उद्योगपतियों का विश्वास बढ़ा

उत्तर प्रदेश में हजारों करोड़ रुपये का निवेश करेंगे उद्योग जगत के दिग्गज
संदीप सोमानी


फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के चेयरमैन संदीप सोमानी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर और काम हो रहा है. यूपी में कानून व्यवस्था बेहतर और 24 घंटे बिजली देने के वादे के बाद उद्योगपतियों और यूपी सरकार के बीच विश्वास बढ़ा है.

कल्याण कृष्णमूर्ति- फ्लिपकार्ट के लिए महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में हजारों करोड़ रुपये का निवेश करेंगे उद्योग जगत के दिग्गज
कल्याण कृष्णमूर्ति


फ्लिपकार्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कल्याण कृष्णमूर्ति ने रविवार को कहा कि दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के तहत जमीन पर उतर रही परियोजनाएं उत्तर प्रदेश को एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में मददगार साबित होंगी. कृष्णमूर्ति ने कहा कि यह सेरेमनी उत्तर प्रदेश को औद्योगिक और नवोन्मेष का हब बनाने में अहम भूमिका निभाएगी. कृष्णमूर्ति ने कहा कि उत्तर प्रदेश फ्लिपकार्ट के लिए महत्वपूर्ण राज्य है. हम राज्य के स्थानीय हस्तशिल्प को उनके उत्पादों के विपणन के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं . उन्होंने कहा कि हजारों शिल्पकार, छोटे कारोबारी और महिला उद्यमी फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी को फायदेमंद मान रहे हैं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के दूसरे शिलान्यास समारोह में गृहमंत्री अमित शाह जिन 290 निवेश परियोजनाओं की नींव रखी. उनमें सर्वाधिक 158 प्रोजेक्ट पश्चिम यूपी में स्थापित होंगे. इन परियोजनाओं से 38,359 करोड़ रुपये का निवेश होगा जो कुल निवेश 65 हजार करोड़ के आधे से अधिक है. पश्चिम में सर्वाधिक 54 फीसद निवेश किया जाएगा.

इसके बाद 54 प्रोजेक्ट मध्यांचल में स्थापित होंगे. इनसे 9,068 करोड़ का निवेश होगा. इसके बाद पूर्वांचल में 5,580 करोड़ के 38 प्रोजेक्ट स्थापित होंगे. सबसे कम 11 प्रोजेक्ट बुंदेलखंड के लिए हैं. इन पर 2,634 करोड़ का निवेश होगा. इसके अलावा 9216 करोड़ के 29 प्रोजेक्ट प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में स्थापित होंगे.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित की जा रही दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 65 हजार करोड़ की 292 परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया. गृहमंत्री अमित शाह ने लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन किया. समारोह में शामिल होने के लिए देश के कई बड़े उद्योगपति भी लखनऊ पहुंचे.

इस मौके पर उद्योग जगत की हस्तियों ने उत्तर प्रदेश को निवेश का पसंदीदा स्थल बताते हुए आने वाले समय में बड़ी परियोजनाओं के साथ राज्य में हजारों करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया. उद्योग जगत की नामचीन हस्तियां रविवार को यहां दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान अपने विचार व्यक्त कर रही थीं.

अमित शाह- निवेश से आर्थिक गतिविधियां और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे

उत्तर प्रदेश में हजारों करोड़ रुपये का निवेश करेंगे उद्योग जगत के दिग्गज
अमित शाह


गृह मंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हम देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाएंगे. इससे पहले उन्होंने 65 हजार करोड़ के 290 नए प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि देश में सबसे पहले इंवेस्टर्स समिट की शुरूआत गुजरात में हुई लेकिन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली इंवेस्टर्स समिट में साइन हुए एमओयू की 25 प्रतिशत योजनाएं इतने कम समय में धरातल पर उतारी हैं.

योगी आदित्यनाथ- बैंगलौर व हैदराबाद की तरह आईटी हब बनेगा उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में हजारों करोड़ रुपये का निवेश करेंगे उद्योग जगत के दिग्गज
योगी आदित्यनाथ


योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने इस वर्ष निर्यात में अब तक की सबसे अधिक 28 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. उन्होंने कहा, 65,000 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं से उत्तर प्रदेश के तीन लाख युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है. योगी ने कहा कि उन्होंने 16 फोकस सेक्टर की पॉलिसी बनाईं हैं, इनके अलावा तीन सेक्टरों की और पॉलिसी जल्द ही आपके सामने आएगी.

उद्योगपतियों ने किया निवेश का वादा, कही ये बातें

एन चंद्रशेखरन- इस्टर्न यूपी के किसानों के उत्थान के लिए कर रहें काम

उत्तर प्रदेश में हजारों करोड़ रुपये का निवेश करेंगे उद्योग जगत के दिग्गज
एन चंद्रशेखरन


टाटा सन्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि यूपी में टाटा मोटर और टीसीएस है. इसके साथ ही नोएडा और वाराणसी में रिटेल कंपनी टाइटन और वेस्टसाइट है. हम यूपी में बहुत संभावनाएं देख रहे हैं. हम यहां अपना विस्तार जारी रखेंगे. हमारा कैंसर सेंटर भी फरवरी में चालू हो गया है. इसके साथ ही हम पूर्वी यूपी में हमारा काम चल रहा है.

गौतम अडानी- डिफेंस कॉरिडोर में भी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएंगे

उत्तर प्रदेश में हजारों करोड़ रुपये का निवेश करेंगे उद्योग जगत के दिग्गज
गौतम अडानी


गौतम ने कहा कि अडानी ग्रुप उत्तर प्रदेश के पावर प्रोजेक्ट में पांच हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा. उन्होंने कहा कि हम यूपी में मल्टी मॉडल रिवर टर्मिनल वाराणसी व कच्ची घानी तेल प्लांट लगाएंगे. उन्होंने डिफेंस कॉरिडोर में भी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की बात कही.

अहमद अल शेख- स्नैक्स संयंत्र लगाने पर 514 करोड़ रुपये का निवेश करेगी पेप्सिको

उत्तर प्रदेश में हजारों करोड़ रुपये का निवेश करेंगे उद्योग जगत के दिग्गज
अहमद अल शेख


खाद्य एवं पेय उत्पादों का कारोबार करने वाली कंपनी पेप्सिको उत्तर प्रदेश में एक नया स्नैक्स संयंत्र लगाने पर अगले तीन साल में 514 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इससे 1,500 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसरों का सृजन होगा. पेप्सिको इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अहमद अल शेख ने कहा, "पेप्सिको अपने खाद्य एवं बेवरेज कारोबार को आगे बढ़ाने को प्रतिबद्ध है. अगले कुछ साल के दौरान हमारा अपने स्नैक्स कारोबार को दोगुना करने का लक्ष्य है."

यूसुफ अली- लखनऊ में दो हजार करोड़ का निवेश करेगा लूलू ग्रुप

उत्तर प्रदेश में हजारों करोड़ रुपये का निवेश करेंगे उद्योग जगत के दिग्गज
यूसुफ अली


लूलू ग्रुप के चेयरमैन यूसुफ अली ने कहा कि ग्रुप लखनऊ में दो हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा. जिससे 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.उन्होंने यूपी में फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने का वादा किया. लूलू ग्रुप लखनऊ में दो हजार करोड़ का शॉपिंग मॉल बना रहा है. इसके बाद नोएडा व वाराणसी में भी मॉल बनाएगा.

नरेश त्रेहन- लखनऊ में एक हजार बेड का अस्पताल बनाएगा मेदांता ग्रुप

उत्तर प्रदेश में हजारों करोड़ रुपये का निवेश करेंगे उद्योग जगत के दिग्गज
नरेश त्रेहन


मेदांता के चेयरमैन नरेश त्रेहन ने कहा कि 15 अक्टूबर को हम लखनऊ में 1000 बेड का अस्पताल शुरू करेंगे. इससे 13 से 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि लखनऊ के बाद वाराणसी और प्रयागराज में भी मेदांता ग्रुप अस्पताल खोलेगा.

एचसी हान्ग- सैमसंग के कारखाने को 'निर्यात केंद्र' में तब्दील किया जाएगा

उत्तर प्रदेश में हजारों करोड़ रुपये का निवेश करेंगे उद्योग जगत के दिग्गज
एचसी हान्ग


सैमसंग इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एचसी हान्ग ने घोषणा की कि नोएडा स्थित सैमसंग के कारखाने को 'निर्यात केंद्र' में तब्दील किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कार्यबल प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है इसलिए उत्पादन की दृष्टि से ये एक बहुत बड़ा डेस्टिनेशन (गंतव्य) प्रदेश है.

सुधीर मेहता- यूपी में 6 हजार करोड़ निवेश करेगा टॉरेंट समूह

उत्तर प्रदेश में हजारों करोड़ रुपये का निवेश करेंगे उद्योग जगत के दिग्गज
सुधीर मेहता


टॉरेंट समूह के चेयरमैन सुधीर मेहता ने ऐलान किया कि उनका समूह उत्तर प्रदेश में 6 हजार करोड़ रूपये से अधिक का निवेश करेगा. इसमें पाइप्ड नैचुरल गैस (पीएनजी) नेटवर्क के लिए 3 हजार करोड़ रुपये का निवेश शामिल है.

संदीप सोमानी- 24 घंटे बिजली देने के वादे के बाद उद्योगपतियों का विश्वास बढ़ा

उत्तर प्रदेश में हजारों करोड़ रुपये का निवेश करेंगे उद्योग जगत के दिग्गज
संदीप सोमानी


फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के चेयरमैन संदीप सोमानी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर और काम हो रहा है. यूपी में कानून व्यवस्था बेहतर और 24 घंटे बिजली देने के वादे के बाद उद्योगपतियों और यूपी सरकार के बीच विश्वास बढ़ा है.

कल्याण कृष्णमूर्ति- फ्लिपकार्ट के लिए महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में हजारों करोड़ रुपये का निवेश करेंगे उद्योग जगत के दिग्गज
कल्याण कृष्णमूर्ति


फ्लिपकार्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कल्याण कृष्णमूर्ति ने रविवार को कहा कि दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के तहत जमीन पर उतर रही परियोजनाएं उत्तर प्रदेश को एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में मददगार साबित होंगी. कृष्णमूर्ति ने कहा कि यह सेरेमनी उत्तर प्रदेश को औद्योगिक और नवोन्मेष का हब बनाने में अहम भूमिका निभाएगी. कृष्णमूर्ति ने कहा कि उत्तर प्रदेश फ्लिपकार्ट के लिए महत्वपूर्ण राज्य है. हम राज्य के स्थानीय हस्तशिल्प को उनके उत्पादों के विपणन के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं . उन्होंने कहा कि हजारों शिल्पकार, छोटे कारोबारी और महिला उद्यमी फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी को फायदेमंद मान रहे हैं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के दूसरे शिलान्यास समारोह में गृहमंत्री अमित शाह जिन 290 निवेश परियोजनाओं की नींव रखी. उनमें सर्वाधिक 158 प्रोजेक्ट पश्चिम यूपी में स्थापित होंगे. इन परियोजनाओं से 38,359 करोड़ रुपये का निवेश होगा जो कुल निवेश 65 हजार करोड़ के आधे से अधिक है. पश्चिम में सर्वाधिक 54 फीसद निवेश किया जाएगा.

इसके बाद 54 प्रोजेक्ट मध्यांचल में स्थापित होंगे. इनसे 9,068 करोड़ का निवेश होगा. इसके बाद पूर्वांचल में 5,580 करोड़ के 38 प्रोजेक्ट स्थापित होंगे. सबसे कम 11 प्रोजेक्ट बुंदेलखंड के लिए हैं. इन पर 2,634 करोड़ का निवेश होगा. इसके अलावा 9216 करोड़ के 29 प्रोजेक्ट प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में स्थापित होंगे.

Intro:Body:

भारत को पांच हजार अरब डालर डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में उत्तर प्रदेश की होगी बड़ी भूमिका: योगी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि भारत को 5000 अरब डालर की अर्थव्यवस्था बनाने में उत्तर प्रदेश की बड़ी भूमिका होगी.

योगी ने यहां दूसरी ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में कहा, "देश को 5000 अरब डालर की अर्थव्यवस्था बनाने तथा दुनिया की आर्थिक महाशक्ति बनाने में उत्तर प्रदेश की बड़ी भूमिका होगी."

योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने इस वर्ष निर्यात में अब तक की सबसे अधिक 28 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. उन्होंने कहा, "65, 000 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं से उत्तर प्रदेश के तीन लाख युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है."

ये भी पढ़ें- 

इस मौके पर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा, "उत्तर प्रदेश में बीते दो-तीन वर्ष में कानून व्यवस्था में सुधार आया है और देखते ही देखते सबका विश्वास यहां की कानून व्यवस्था पर हो रहा है."

उन्होंने कहा कि संगठित अपराध को समाप्त करने का जो काम यहां उत्तर प्रदेश में हुआ है, उसी का फल है कि इतना बड़ा निवेश आया है .

औद्योगिक निवेश के दूसरे चरण दूसरी ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में 65 हजार करोड़ रुपये की 250 से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया.

इस मौके पर राज्य के उप मुख्यमंत्रीद्वय दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास राज्य मंत्री सुरेश राणा, राज्य मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्य, देश के नामी उद्योगपति और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.


Conclusion:
Last Updated : Jul 28, 2019, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.