नई दिल्ली: आईफोन की असैम्बलिंग करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन के चेयरमैन टेरी गोउ ने कहा है कि इस साल से भारत में आईफोन का बड़े पैमाने पर प्रॉडक्शन होने लगेगा. फॉक्सकॉन पहले से ही भारत में अपने विनिर्माण परिचालन का विस्तार कर रही है विशेषकर इसके श्रीपेरंबुदूर (चेन्नई) में.
दिसंबर में एक रिपोर्ट में कहा गया था कि एप्पल 2019 की शुरुआत में फॉक्सकॉन की स्थानीय इकाई के माध्यम से भारत में अपने आईफोन को असेंबल करना शुरू कर देगा. अपने भारत निर्माण की योजना को गति प्रदान करते हुए, एप्पल ने मार्च में अपने अन्य आपूर्तिकर्ता विस्ट्रॉन की सुविधा के लिए बेंगलुरु में आईफोन 7 की असेंबलिंग शुरू की. ताइवान के औद्योगिक प्रमुख विस्ट्रॉन ने देश में आईफोन 6 एस को असेंबल किया.
ये भी पढ़ें- दो करोड़ रुपये से अधिक कारोबार वाली कंपनियां 2017-18 के लिए भर सकती जीएसटी आडिट रिपोर्ट
विस्ट्रॉन ने कर्नाटक के कोलार जिले में नरसुप्र औद्योगिक क्षेत्र में 3,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना की भी घोषणा की है. नई विस्ट्रॉन सुविधा भी एप्पल उपकरणों की एक विस्तृत श्रृंखला का निर्माण कर सकती है. भारत में 4 करोड़ से अधिक लोग स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं. एप्पल ने चीन में आईफोन की कीमत कम करना शुरू कर दिया है और भारत में उसी तरह से इन फोन की कीमतें कम की जा सकती हैं.