नई दिल्ली: हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर जैसी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों की घरेलू बिक्री में दिसंबर में गिरावट रही. हालांकि सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की बिक्री में दिसंबर में वृद्धि देखने को मिली.
आलोच्य महीने के दौरान शीर्ष घरेलू दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की घरेलू बिक्री 5.6 प्रतिशत कम होकर 4,12,009 इकाइयों पर आ गयी.
इसी तरह बजाज ऑटो की घरेलू बाजार में मोटरसाइकिल बिक्री 21 प्रतिशत घटकर 1,24,125 इकाई पर आ गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,57,252 इकाई रही थी.
चेन्नई की कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी की घरेलू बाजार में दोपहिया बिक्री 25 प्रतिशत घटकर 1,57,244 इकाई रह गई, जो दिसंबर 2018 में 2,09,906 इकाई रही थी.
ये भी पढ़ें: विदेशों में लेनदेन पर 16,000 रुपये तक का कैशबैक देगी रुपे इंटरनेशनल
रॉयल एनफील्ड की घरेलू बिक्री भी 13 प्रतिशत गिरकर 48,489 इकाइयों पर आ गयी.
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की घरेलू बिक्री इस दौरान 1.1 प्रतिशत बढ़कर 44,368 इकाइयों पर पहुंच गयी.
निर्यात के मामले में हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि दिसंबर में उसका निर्यात साल भर पहले के 17,394 इकाइयों से कम होकर 12,836 इकाइयों पर आ गया. इसी तरह रॉयल एनफील्ड का निर्यात भी 14 प्रतिशत गिरकर 1,927 इकाइयों पर आ गया.
हालांकि बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर के निर्यात में इस दौरान तेजी आयी. बजाज ऑटो का निर्यात 13 प्रतिशत बढ़कर 1,60,677 इकाइयों पर तथा टीवीएस मोटर का दोपहिया निर्यात 20 प्रतिशत बढ़कर 58,375 इकाइयों पर पहुंच गया.